SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

 

SSC MTS  2024 में पूछे गए Art and Culture

Art and Culture  QUESTIONS ASKED IN SSC MTS 2024

नमस्कार दोस्तों आज इस वेब पोस्ट के माध्यम से एसएससी MTS 2024 एग्जाम में पूछे गए सामान्य ज्ञान के आर्ट एंड कल्चर के सभी 205 प्रश्नो की सीरीज में आज हम 25 प्रश्नो को डिटेल्स के माध्यम से आपके सामने लेकर आये है यदि आप किसी भी  एग्जाम की तैयारी कर रहे हो ये प्रश्न हर एग्जाम में पूछे जाते है तो प्रश्न इस प्रकार है




Q51). निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार (National Eminence Award) द्वारा समाविष्ट (covered) नहीं किया गया है? 
A) सभी शैलियों और उत्पत्ति का संगीत 
B) साहित्य 
C) नृत्य 
D) रंगमंच


Q52). निम्नलिखित में से किस राज्य में जॉन बील मेला (Jon Beel mela) हर वर्ष आयोजित किया जाता है? 
A) अरुणाचल प्रदेश 
B) असम 
C) तेलंगाना 
D) हरियाणा


Q53). ______एक भारतीय मैंडोलिन वादक (mandolinist) थे जो शास्त्रीय संगीत की कर्नाटक शैली के एक उत्कृष्ट संगीतकार थे।
A) नरसिम्हन रविकिरण
B) कुन्नाकुडी वैद्यनाथन
C) आर. प्रसन्ना 
D) उप्पलापु श्रीनिवास


Q54). उस्ताद घग्घे खुदा बख्श (Ustad Ghagge Khuda Baksh) निम्नलिखित में से किस घराने से जुड़े थे? 
A) आगरा घराना 
B) बनारस घराना 
C) दिल्ली घराना 
D) ग्वालियर घराना


Q55). भरतनाट्यम नृत्य शैली को उसके वर्तमान आधुनिक संस्करण में पुनर्जीवित करने के लिए किसे जाना जाता है? 
A) यामिनी कृष्णमूर्ति 
B) रुक्मिणी देवी 
C) टी बालासरस्वती 
D) मल्लिका साराभाई


Q56). निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली आकाश के तत्व को प्रकट करती है? 
A) कथक 
B) मणिपुरी 
C) कथकली 
D) कुचिपुड़ी


Q57). दक्षिण भारतीय मंदिरों में, पिरामिडनुमा मीनार (pyramidal tower) को कहा जाता है। 
A) वाहन 
B) मंडप 
C) विमान 
D) शिखर


Q58). रामपुर के सहसवान (Sahaswan) घराने की स्थापना निम्नलिखित में से किस शख़्सियत द्वारा की गई थी? 
A) उस्ताद इनायत हुसैन खान 
B) उस्ताद घघे खुदा बख्श 
C) अमानत अली खान 
D) अब्दुल करीम खान


Q59). संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता अनीता शर्मा ________नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं। 
A) सत्रिया 
B) मोहिनीअट्टम 
C) कथकली 
D) ओडिसी


Q60). 2018 में, गणेश और कुमारेश राजगोपालन ने कर्नाटक वाद्य संगीत के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीता था। किस वाद्ययंत्र को बजाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला था? 
A) वीणा 
B) सारंगी 
C) वायलिन 
D) सरोद


Q61). सामा चकेवा (Sama Chakeva) एक लोक नृत्य है, जो भाई-बहन सामा और चकेवा की पौराणिक कहानी पर आधारित है, जिसमें भाई अपनी बहन को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। इस लोक नृत्य का संबंध भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से है? 
A) पंजाब 
B) बिहार 
C) हरियाणा 
D) असम


Q62). ____________ऐसे अग्रणी (pioneer) थे, जिन्होंने शास्त्रीय राग वादन के लिए हवाईयन स्लाइड गिटार (Hawaiian slide guitar) में बदलाव किया था। 
A) बुद्धदेव दासगुप्ता (Buddhadev Dasgupta) 
B) पालघट रघु (Palghat Raghu) 
C) कृष्णा राम चौधरी (Krishna Ram Chaudhary) 
D) बृज भूषण काबरा (Brij Bhushan Kabra)


Q63). 'चकयार कूथु (Chakyar Koothu)', एक लोक नृत्य शैली जिसमें पूरी कहानी एक ही कलाकार द्वारा प्रस्तुत की जाती है, मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? 
A) केरल 
B) सिक्किम 
C) त्रिपुरा 
D) तमिलनाडु


Q64). ________में गणेश-रथ बेहतरीन अखंड (monolithic) मंदिरों में से एक है। 
A) सारनाथ 
B) कांचीपुरम 
C) गंगैकोंडचोलपुरम 
D) महाबलीपुरम


Q65). प्रसिद्ध लोक नृत्य 'ढोलाचा नाच (Dholacha Nach)' किस राज्य में किया जाता है? 
A) बिहार 
B) राजस्थान 
C) मध्य प्रदेश 
D) महाराष्ट्र


Q66). लोकप्रिय जयपुर-अतरौली घराने के जनक कौन थे? 
A) उस्ताद विलायत खान (Ustad Vilayat Khan) 
B) उस्ताद अली अकबर खान (Ustad Ali Akbar Khan) 
C) उस्ताद अल्लादिया खान (Ustad Alladiya Khan) 
D) उस्ताद मुस्ताक अली खान (Ustad Mustaq Ali Khan)


Q67). पद्मश्री 2023 से सम्मानित उषा बारले (Usha Barle) प्रसिद्ध रूप से संगीत की किस शैली से संबंधित हैं? 
A) लावणी (Lavani) 
B) कजरी (Kajari) 
C) पणिहारी (Panihari) 
D) पंडवानी (Pandwani)


Q68). हिंदुस्तानी संगीत की बेहतरीन शास्त्रीय गायिकाओं में से एक, किशोरी अमोनकर (Kishori Amonkar) किस राज्य से संबंधित थीं? 
A) उत्तर प्रदेश 
B) बिहार 
C) गुजरात 
D) महाराष्ट्र


Q69). निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली का विकास सिद्धंद्र योगी (Siddhendra Yogi) ने किया था? 
A) डांडिया 
B) कथकली 
C) कुचिपुड़ी 
D) कथक


Q70). 'बयालता (Bayalata)' निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है? 
A) हिमाचल प्रदेश 
B) कर्नाटक 
C) बिहार 
D) पंजाब


Q71). भवनाथ महादेव मेला (Bhavnath Mahadev fair) प्रतिवर्ष निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया जाता है? 
A) जूनागढ़ 
B) आगरा 
C) चेन्नई 
D) जबलपुर


Q72). इंदौर घराने की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की? 
A) उस्ताद अमीर खान 
B) उस्ताद घघे खुदा बख्श 
C) तानसेन 
D) भीमसेन जोशी


Q73). निम्नलिखित में से किस नृत्य प्रदर्शन में मुख्य ताल वाद्ययंत्र, एडक्का (Edakka) का उपयोग किया जाता है? 
A) भरतनाट्यम 
B) ओडिसी 
C) मोहिनीअट्टम 
D) कथक


Q74). 1974 में, शास्त्रीय गायिका नैना देवी को निम्नलिखित में से किस गायन शैली में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था? 
A) कजरी 
B) ठुमरी 
C) टप्पा 
D) दादरा


Q75). निम्नलिखित में से किसने 1963 में मद्रास में अपनी कुचिपुड़ी कला अकादमी की स्थापना की? 
A) राजा रेड्डी 
B) वेम्पति चिन्ना सत्यम्
C) लक्ष्मी नारायण शास्त्री
D) कमलाकर कामेश्वर राव



दोस्तों नेक्स्ट वेब पोस्ट के माध्यम से आगामी सभी प्रश्न आपको देखने को मिलेगा 
बहु बहुत धन्यवाद 

#SSCMTS2024 #SSC #SSCCGL SSC PYQ 





#SSC #SSCExamPYQ #SSCCGL SSC CGL SSC PYQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें