SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

 CM Anuprati Coaching Yojana 2025: 10वीं पास को अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना में रूम रेंट व ₹40000 कोचिंग फीस, ऐसे करें आवेदन



CM Anuprati Coaching Yojana 2025: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा होनहार विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। फ्री कोचिंग योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को IAS, RAS, SSC, Bank, Railway, Medical, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  Class Coaching सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाना है। ताकि होनहार अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होकर राज्य का और अपने परिवार का मान बढ़ा सकें एवं अपने पैरों पर खड़े हो सके। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कुल 30000 विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग देने की घोषणा की गई है, जिसमे 12000 विद्यार्थियों को JEE और NEET की कोचिंग दी जाएगी।इसके अतिरिक्त अपने शहर से अन्य शहरों में रहकर कोचिंग करने के लिए 40,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष दी जाएगी, जिससे कि होनहार स्टूडेंट्स अपनी कोचिंग फीस के साथ ही Hostel Allowance और भोजन का खर्च आसानी से उठा सके।

मुखयमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्माजी ने राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग स्कीम को शुरू किया है जिसका एक मात्र उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा और कोर्स करने के लिए मुफ्त कोचिंग करने का अवसर दिया जाएगा। बहुत से विद्यार्थियों आर्थिक स्थिति के कारण प्रतिभा होते हुए भी अवसरों से वंचित रह जाते है। कमजोर व गरीब वर्ग के विद्यार्थियों की इस दयनीय स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत मुफ्त कोचिंग देने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परक्षाओं और शिक्षण संस्थानों से कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाना है।
  • इस योजना का उद्देश्य राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के परिवार के विद्यार्थियों जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी करना चाहते है, उन सभी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कर, उन सभी को प्रोत्‍साहित करना है।
  • इन परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं में 50% से अधिक अंक लाये है, इन्हें आगे की पढाई के लिए विशेष क्षेत्र जैसे – इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षा आदि में जाने के लिए अपनी तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है।
  • आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को अपने आगे की यात्रा / पढाई के लिए अपनी तैयारी करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म मिल जायेगा। जिससे इन्हें अपने पसंद का क्षेत्र चुनने का मौका मिल पायेगा।


Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025 Highlight
Scheme Organization Rajasthan Government
Name Of Scheme CM Anuprati Free Coaching
Apply Mode Online
Last Date 10 February 2025
Benefits Free Coaching +Rs. 40,000 ( Room Rent ,Food)
Beneficiary 30000 Girls/Boys
State Rajasthan
Join Telegram Click Here


मुखयमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना की पात्रता

  • A) अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • B) अभ्यर्थी (1) अनुसूचित जाति (ii) अनुसूचित जनजाति (II) अन्य पिछड़ा वर्ग (iv) अति-पिछड़ा वर्ग (vi) अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य (vii) विशेष योग्यजन हो। (v) आर्थिक पिछड़ा वर्ग
  • C) अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक नही है तो माता-पिता/अभिभावक (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) की वार्षिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो। 'अथवा अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजस्थान सरकार में राजकीय कार्मिक है तो कार्मिक का पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 11 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो। 'अथवा' अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक केन्द्र सरकार में राजकीय कार्मिक है तो पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 6 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतो सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो।
  • D) विद्यार्थी द्वारा पूर्व में राज्य सरकार की इस निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त नही किया गया है की पोर्टल द्वारा स्वतः ही जाँच की जावेगी। यहाँ योजना का लाभ लेने से तात्पर्य यह होगा कि विद्यार्थी द्वारा पूर्व के किसी सत्र में योजनान्तर्गत चयनित होकर कोचिंग संस्थान में ज्वॉईन कर लिया गया हो। योजना के आवेदन में भरे गये सभी तथ्य एवं जानकारी तथा अपलोड किये गये समस्त दस्तावेज पूर्ण एवं सत्य होने के संबंध में पोर्टल पर विद्यार्थी द्वारा स्व-घोषणा का कॉलम मार्क किये बगैर आवेंदन पोर्टल पर सब्मिट नही हो सकेगा।
  • E) यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/आयोग/बोर्ड/अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में सेवारत है तो वह अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नही होगा।


मुखयमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राज्य के सभी ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है|
  • यह योजना राजस्थान के SC/ST/OBC/MBC/EWS एवं MINORITY वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आरंभ की गई है I इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹800000 अथवा उससे कम होना आवश्यक है एवं राज्य सरकार का कार्मिक होने की स्थिति में विद्यार्थी के माता पिता का पे ग्रेड 11 अथवा उससे नीचे होना अनिवार्य हैI
  • इसके अतिरिक्त राज्य भर के ऐसे विद्यार्थी जो कोचिंग प्राप्त करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाते हैं उनके रहने हेतु राज्य सरकार द्वारा कुछ चयनित कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से तैयारी करने पर रु 40,000 सालाना की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग सुविधा का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है जो कि पूरे और कोर्स की अवधि के लिए होता है अर्थात यदि कोर्स 2 साल का होता है तो कोचिंग सुविधा 2 साल के लिए मिलेगी यदि 1 वर्ष का है तो 1 वर्ष के लिए विभिन्न कोर्स के लिए तय की गई कोचिंग अवधि निम्न प्रकार है
परीक्षासंस्थानोंअवधिन्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्ष
  1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
  2. कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाअन्य संस्थानों1 वर्ष
  1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
  2. कक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्ष
  1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
  2. कक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाअन्य संस्थानों1 वर्ष
  1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
  2. कक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएप्रतिष्ठित संस्थानों6 माह
  1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
  2. कक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों4 माह
  1. बीएड/एसटीसी एवं
  2. कक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएंप्रतिष्ठित संस्थानों4 माह
  1. स्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं
  2. कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों4 माहकक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों2 वर्षकक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाअन्य संस्थानों2 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा /CAFC/CSEET/CMFACप्रतिष्ठित संस्थानों1 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक

राजस्थान अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2024 के दस्तावेज़

  • A) अभ्यर्थियों से निर्धारित पात्रता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर मैरिट जारी किये जाने हेतु अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की अंकतालिका यथा संभव दस्तावेज अपलोड नही करवाये जाकर वैब सर्विस के माध्यम से जारीकर्ता एजेन्सी के चैब पोर्टल/जनाधार/राज ई-बोल्ट/डीजी लॉकर के डेटाबेस से स्वतः सत्यापित किये जावेगें। अतः सम्बधित अभ्यर्थी के द्वारा योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व ही यह सुनिश्चित किया जावेगा कि उसके जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जनाधार में अद्यतन एवं सत्यापित भी हो। उक्त दस्तावेजों में से 10वीं व 12वीं की अंकतालिका का स्वतः सत्यापन नही होने की स्थिति में सम्बधित अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल पर सम्बधित दस्तावेज को अपलोड किये जाने का विकल्प रहेगा।
  • B) कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकतालिका एवं अंतिम वर्ष उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत परीक्षावार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता सम्बधी दस्तावेज अपलोड किया जावेगा।
  • C) योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को विशेष भत्ता (आवास /भोजन भत्ता / परीक्षा फीस) स्वयं विद्यार्थी के सक्रिय बैंक खाते या विद्यार्थी एवं उसके पिता/माता/अभिभावक के साथ संयुक्त बैंक खाते में डीबीटी किया जाएगा। इसके साक्ष्य स्वरूप विद्यार्थी द्वारा बैंक खाते का सही एवं पूर्ण विवरण आवेदन के समय भरकर पोर्टल पर बैंक पासबुक को आवश्यक रूप से अपलोड़ भी किया जावेगा। विभागीय जिला कार्यालय में आवेदन की जाँच के दौरान अभ्यर्थी के पासबुक के विवरण का मिलान किया जावेगा। बैंक खाते के विवरण में कोई त्रुटि / विसंगति होने पर विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा जिसके सम्बंध में पोर्टल पर विद्यार्थी को आवेदन के समय अलर्ट हेतु पॉप-अप प्रदर्शित होगा।
  • D) यदि अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक है तो इस सम्बंध में आहरण एवं संवितरण अधिकारी / कार्यालयाध्यक्ष द्वारा गत वर्ष के लिए जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र (जिसमें वेतनभोगी का नाम, पदनाम, पदस्थापन कार्यालय का नाम, मूल वेतन (बैसिक पे), सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी), पे-लेवल एवं वार्षिक आय अनिवार्यतः अंकित हो) को अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड करना होगा एवं वार्षिक आय भरनी होगी। अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक नही है तो इस सम्बंध में गत वर्ष में भरी गई आयकर विवरणिका (ITR) की प्रमाणित प्रति अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल पर आवेदन के समय अपलोड की जावेगी, लेकिन ITR नहीं भरने की स्थिति में अभ्यर्थी परिवार (अभ्यर्थी सहित) की समस्त स्त्रोतों से आय के साक्ष्य स्वरूप निर्धारित प्रपत्र में आय का घोषणा पत्र (जो कि नोटेरी एवं दो राजपत्रित अधिकारियों से प्रमाणित हो) को अभ्यर्थी द्वारा आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड करना होगा एवं वार्षिक आय भरनी होगी। विभागीय जिला कार्यालय में आवेदन की जाँच के दौरान उक्तानुसार निर्धारित दस्तावेज/आय के घोषणा पत्र के विवरण को जोंचा जावेगा। आय के घोषणा पत्र के विवरण में कोई त्रुटि / विसंगति होने पर विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा जिसके सम्बंध में पोर्टल पर विद्यार्थी को आवेंदन के समय अलर्ट हेतु पॉप-अप प्रदर्शित होगा।

मुखयमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • A) विभाग द्वारा विज्ञप्ति / EOI जारी किये जाने पर इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र/स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से योजना के विभागीय पोर्टल पर जनाधार कार्ड के जरीये आवेदन किया जावेगा। जनाधार पोर्टल से योजना के विभागीय पोर्टल पर केवल सत्यापित डेटा ही प्राप्त किया जायेगा।
  • B) अभ्यर्थियों से निर्धारित पात्रता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर मैरिट जारी किये जाने हेतु अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की अंकतालिका का यथा संभव दस्तावेज अपलोड नही करवाये जाकर वैब सर्विस के माध्यम से जारीकर्ता एजेन्सी के वैब पोर्टल/जनाधार/राज ई-बोल्ट/डीजी लॉकर के डेटाबेस से स्वतः सत्यापित किये जावेगें। अतः सम्बधित अभ्यर्थी के द्वारा योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व ही यह सुनिश्चित किया जावेगा कि उसके जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जनाधार में अद्यतन एवं सत्यापित भी हो। उक्त दस्तावेजों में से 10वीं व 12वीं की अंकतालिका का स्वतः सत्यापन नही होने की स्थिति में सम्बधित अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल पर सम्बधित दस्तावेज को अपलोड किये जाने का विकल्प रहेगा।

  • C) परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण न्यूनतम योग्यता (12वीं अथवा 10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। मेरिट निर्धारण के लिए 10वीं अथवा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में CBSE & Other बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा, जबकि RBSE बोर्ड के 10वीं/ 12वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जावेगा।

  • D) योजनान्तर्गत किसी पाठ्यक्रम / परीक्षा हेतु आवेदन करते समय पोर्टल पर उस पाठ्यक्रम / परीक्षा के लिये सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में से विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक के लिए प्राथमिकता क्रम भरा जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को विभाग द्वारा योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों के दायरे में योग्यता सह वरियता (Merit Cum Preference) के आधार पर कोचिंग संस्थान का आवंटन किया जावेगा। किसी कोचिंग संस्थान की वरीयता भरने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके न्यूनतम योग्यता की परीक्षा में एक समान प्राप्तांक हों तो उन अभ्यर्थियों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी की वरीयता को प्राथमिकता दी जावेगी
  • E) योजनान्तर्गत विद्यार्थी का जिस वर्ष हेतु चयन हुआ है उसको उसी शैक्षणिक सत्र में विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में विद्यार्थी द्वारा सम्बधित कोचिंग संस्थान में आधार आधारित बायोमैट्रिक / ओटीपी के माध्यम से ज्वॉईन किया जाना होगा। आवंटित कोचिंग संस्थान में एक बार ज्वॉइन कर लिये जाने के उपरान्त विद्यार्थी आगामी सत्रों में योजनान्तर्गत नवीन आवेदन कर योजना का पुनः लाभ लेने हेतु पात्र नही होगा जिसके सम्बंध में पोर्टल पर स्वतः चिन्हीकरण का समुचित प्रावधान होगा।
  • F) विभाग द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन एवं अभिशंषा के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षावार, वर्गवार, राज्य-स्तरीय निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रतिवर्ष राज्य-स्तरीय मैरिट सूची जारी की जावेगी।
  • G) मैरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा सम्बधित कोचिंग संस्थाओं में कोचिंग हेतु प्रवेश लेने के उपरान्त कोचिंग संस्थान को योजनान्तर्गत निर्धारित फीस का सम्बंधित विभागीय जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार भुगतान किया जावेगा।
  • H) यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएएसी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट परीक्षा, 'CAFC / CSEET/CMAFC' + CUET एवं CDS/SSC की परीक्षाओं की परिणामोन्मुखी कोचिंग संस्थाओं / बुनियादी शैक्षणिक सुविधाओं वाले ज्ञानवर्धक अन्य कोचिंग संस्थाओं से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को आवास/भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में 40000 रूपये की अतिरिक्त राशि आवास /भोजन भत्ते के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी बशर्ते उन्हें योजनान्तर्गत चयनित होने के उपरान्त सम्बधित सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में ज्वाईनिंग के फलस्वरूप इस कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आकर किराये पर रहना पड़े।
  • I ) योजनान्तर्गत पाठ्यक्रम-वार/परीक्षा-वार, श्रेणीवार / वर्गवार राज्य स्तरीय लक्ष्य के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त कर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों की मैरिट सूची जारी कर चयनित अभ्यर्थी द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान द्वारा परीक्षा/पाठ्यक्रम की अवधि पूर्ण होने तक लाभार्थी को गुणवत्तापूर्ण कोरिंग की व्यवस्था सम्बंधित सूधीबद्ध कोचिंग संस्थानों द्वारा करवाई जायेगी।
  • J) दो वर्षीय पाठ्यक्रम यथा मेडिकल / इंजिनियरिंग में अभ्यर्थियों की एक बार ही गैरिट जारी की जायेगी उस पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष की कोचिंग में ऑनलाईन ज्वाईनिंग करने हेतु पृथक से मैरिट जारी नहीं की जायेगी।

मुखयमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना में कैसे मिलेगा ₹40000 प्रति वर्ष हॉस्टल का लाभ प्रतिवर्ष 30000 छात्रों को किया

  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए एक मुश्त राशि लिये जाने हेतु कोचिंग संस्थान को किरायानामा/छात्रावास शुल्क रसीद प्रस्तुत की जानी होगी।
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए वर्षवार 40000 रूपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी।
  • कोचिंग संस्थान उक्त दस्तावेजों को ऑनलाईन पोर्टल पर Hostel Allowance विकल्प में सम्बधित अभ्यर्थियों के दस्तावेज अपलोड करना होगा।

मुखयमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Selection Process के बारे मे बात करे तो इस योजना मे विधार्थी का चयन 10वी व 12वी मे प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर किया जाएगा। मेरिट के लिए 10वी या 12वी की CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुण किया जाएगा। जबकि RBSE बोर्ड के 10वी या 12वी मे प्राप्त अंकों के प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा।

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है जो अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय करके योजना का संचालन करता है।
  • इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले से वर्गवार (प्रत्येक वर्ग के लिए अलग मेरिट) मेरिट जारी की जायेगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कोर्स के लिए 10वी, 12वी अथवा ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा ।
  • इस प्रकार 10वी के प्राप्तांकों का सत्यापन स्वतः ही विभाग द्वारा राजस्थान बोर्ड के माध्यम से कर लिया जाएगा एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर विभाग द्वारा जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा ।
  • मेरिट में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन स्वतः ही जनाधार कार्ड के माध्यम से हो जाएगा ।
  • विधार्थी को चयन सूची में नाम आने के पश्चात कोचिंग में उपस्थिति देकर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP बेस्ड वेरिफिकेशन करा कर एडमिशन कराना होगा ।
  • विधार्थी द्वारा हॉस्टल हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए हॉस्टल से संबंधित दस्तावेज कोचिंग में जमा करने होंगे , विशेष : हॉस्टल के राशि केवल प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से कोचिंग करने पर ही मिलेगी ।


राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ?

आवेदक को सबसे पहले SSO Portal पर अपनी SSO ID से Login करें

जिनके पास अपनी SSO ID नहीं है, वे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी New SSO ID बना सकते हैं

एसएसओ आईडी लॉगइन के उपरान्त आपको SJMS SMS Application पर क्लिक करना है

फिर आपको CM Anuprati Coaching Yojana Link पर क्लिक करना है

अब Anuprati Coaching Yojana से संबंधित कोचिंग और लॉगिन प्रकार में छात्र का चयन करना है

आवेदन कर्ता प्रोफाइल पर क्लिक करें और पूछी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही दर्ज करें

इसके अंतर्गत आपको Domicile Certificate, Caste Certificate और Income Certificate Upload करना है

फिर Applicant Details में Related Coaching Yojana के आगे Apply for Rajasthan Anuparti Coaching Scheme पर क्लिक करें

अब विद्यार्थी अपनी कॉम्पिटिशन परीक्षा और कोचिंग संस्थान का चुनाव करेंगे

उसके बाद संबंधित कॉम्पिटिशन परीक्षा के लिए Documents अपलोड करेंगे

Final Application Submit करने के बाद Application List Option पर क्लिक करें

अब आप Apply Cant Status पर क्लिक करके Status कभी भी चेक कर सकते हैं

आखिर में आप अपने Anuprati Coaching Yojana Application Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें 


How to Apply for Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025

Mukhyamantri Anuprati Coaching Online Form लगाने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।

Step: 1 सबसे पहले आप फ्री कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Step: 2 होमपेज पर एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।

Step: 3 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको SJMS पोर्टल के अनुभाग पर क्लिक करना है।

Step: 4 अगले पेज में विभिन्न योजनाओं की लिस्ट में Anuprati Coaching Scheme को सलेक्ट करें।

Step: 5 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण दर्ज करें।

Step: 6 आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।

Step: 7 दर्ज की गई जानकारी चेक करके Submit पर विकल्प कर दें।

Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।


Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Merit List 2025 Download

Step: 1 सबसे पहले अनुप्रति कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Step: 2 होमपेज पर News/Press Release सेक्शन पर क्लिक करें।

Step: 3 इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर CM Anuprati Free Coaching Yojana Merit List PDF फाइल खुल जाएगी।

Step: 4 मेरिट लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है।

Step: 5 इस फाइल को सेव करने के लिए प्रिंट अथवा डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step: 6 इतना करते ही पीडीएफ आपके लैपटॉप अथवा मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Application Status 2025 कैसे चेक करें

Step: 1 सबसे पहले राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

Step: 2 होमपेज पर Anuprati Coaching Yojana Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step: 3 इतना करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

Step: 4 नए पेज में आपको योजना का नाम, वर्ष, आवेदन संख्या और कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।

Step: 5 जानकारी दर्ज करते ही बाद आप Get Status के विकल्प पर क्लिक कर दें।

Step: 6 इतना करते ही आपके सामने स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस दिख जाएगा।


Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025
Anuprati Coaching Yojana Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here


राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 की लास्ट डेट कब है?

CM Anuprati Coaching Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक चलेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें