SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

सोमवार, 30 सितंबर 2024

 राजस्थान के पुरातात्विक स्थल 

नमस्कार दोस्तों  आप RPSC एवं RSSB द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हो आपके लिए पिछले एग्जाम में पूछे गए प्रश्न आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिससे आपको पता चलता है की आप जिस एग्जाम की तैयारी  कर रहे है उस एग्जाम में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है जिससे आप आने वाली भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर पाए इसके लिए आज इस वेब आर्टिकल के माध्यम से RPSC एवं RSSB  द्वारा आयोजित अब तक की सभी एग्जाम में पूछे गए पुरातात्विक स्थलों के सभी प्रश्न  करनेवाले  है जो निम्न प्रकार से है :- 

राजस्थान के पुरातात्विक स्थल

राजस्थान के पुरातात्विक स्थल 



Q. बागोर के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए- 1. बागोर लघुपाषाणोपकरण मिले है।

2. वी. एन. मिश्र बागोर के उत्खननकर्ताओं में से एक थे। [Assistant Agri. Officer -28.05.2022]

(A) 1 और 2 दोनों सही है।

(B) केवल 1 सही है।

(C) केवल 2 सही है।

(D) 1 और 2 दोनों गलत है।

Ans. (A)

 

Q. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं हैं? [1 Grade Teacher (GK) -15.10.2022] [II Grade GK - 22.12.2022]

(A) आर.सी. अग्रवाल

(B) बी.बी. लाल

(C) बी. के. थापर

(D) एम.डी. खरे

Ans. (A)


Q. 'ए सर्वे वर्क ऑफ एनसियेण्ट साइट्स अलोंग दी लोस्ट - सरस्वती रिवर' किसका कार्य था- [RAS- 19.11.2013]

(A) एम. आर. मुगल

(B) ऑरेल स्टैन

(C) हरमन गोइट्स

(D) वी. एन. आसोपा

Ans. (B)

Q. राजस्थान का कौन-सा सैन्धव स्थल घग्घर नदी के किनारे स्थित हैं?

[College Lecturer 24.04.2016] [छात्रावास अधीक्षक परीक्षा, 2008]

(A) गिलूण्ड

(B) आहड़

(C) पीलीबंगा

(D) कालीबंगा

Ans. (D)

Q.  कालीबंगा उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में.. नदी के किनारे स्थित है- [BSTC, 2009][राजस्थान पुलिस-13.5.2022 (S-II)] [Asst. Agriculture Officer: 29.01.2013] [Lab Assistent (Geography)-30.06.2022]

(A) घग्घर (सरस्वती)

(B) लूणी

(C) साबरमती

(D) बनास

Ans. (A)


Q.  निम्नांकित में से कौनसा विकल्प बैराठ से संबंधित नहीं है? III Grade GK - 22.12.20221

(A) भीमजी की डूंगरी

(B) बीजक की पहाड़ी

(C) महादेवजी की डूंगरी

(D) रावजी की पहाड़ी

Ans. (D)


Q. कालीबंगा सभ्यता को सर्वप्रथम प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जा सकता है? [वनपाल-06.11.2022(S-II)]  [E.O. -2007][JEN (यांत्रिकी/विद्युत) डिग्री -26.12.2020] [II Grade (Hindi, English, Urdu) Exam. 2011]

(A) बी. बी. लाल

(B) बी. के. थापर

(C) एम. डी. खरे

(D) अमलानन्द घोष

Ans. (D)

Q. राजस्थान के जालौर जिले में किस सभ्यता की खोज हुई है? [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.05.2022]

(A) बालाथल

(B) बागोर

(C) बैराठ

(D) भीनमाल

Ans. (D)


Q. आहड़ सभ्यता किस अन्य नाम से भी जानी जाती है- [JEN (यांत्रिकी/विद्युत) डिग्री -26.12.2020]

(A) आहड़पुर

(B) अगछपुर

(C) आघाटपुर

(D) आधमपुर

Ans. (C)


Q. प्रोफेसर अमलानंद घोष ने किस वर्ष राजस्थान में कालीबंगा स्थल की पुनः खोज (शोध) की थी?

[राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.05.2022]

(A) 1952

(B) 1953

(C) 1954

(D) 1955

Ans. (A)

Q. राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम (1871 ई.) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है-

[L.S.A. 2016]

(A) ए.सी.एल. कार्लाइल

(B) एच.डी. सांकलिया

(C) बी. बी. लाल

(D) ए. कनिंघम

Ans. (A)


Q.  कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है? [RAS., 1996, 1999]

(A) काला पत्थर

(B) जुता हुआ खेत

(C) काली चूड़ियाँ

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (C)

Q. धूलकोट कहाँ स्थित हैं? [पशुधन सहायक- 21.10.2018] [JEN (Civil) Diploma-06.12.2020]

(A) कालीबंगा

(B) बालाथल

(C) बैराठ

(D) आहड़

Ans. (D)


Q. कालीबंगा स्थल, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से किस दिशा में स्थित है? जेल प्रहरी 21-10-2018, S -I]

(A) उत्तर-पूर्व

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) दक्षिण-पश्चिम

(D) दक्षिण-पूर्व

Ans. (C)

Q. कालीबंगा का उत्खनन कार्य कितने स्तरों में किया गया?. [I Grade Teacher (GK) - 17.10.2022]

(A) एक

(B) तीन

(C) पाँच

(D) आठ

Ans. (C)

Q. सिन्धु घाटी से अलग एक हड़प्पा उत्खननकर्ताओं द्वारा निम्नलिखित में से किसका वर्णन किया गया है-

[Stenographer: 30.5.2013] [राजस्थान पुलिस-7.11.2020 (A), 13.5.2022 (S-II)]

(A) कुरदा

(B) वैनारा

(C) कालीबंगा

(D) बिहारीपुरा

Ans. (C)


 

Q. राजस्थान में सभ्यता के किस स्थल पर सबसे प्रथम बार हल से जुते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए?

[PSI-14.09.2021] [Agriculture Officer: 29.01.2013] House Keeper -9.7.2022][AEN - 16.12.2018]

[Lab Assistent (Geography)-30.06.2022] [Ε.Ο. - 2007]

 (A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) गणेश्वर  

(D)रंगमहल

Ans. (A)

Q. निम्नांकित में किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिन्धु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा है?

[द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2014]

(A) जी.एच. ओझा

(B) श्यामल दास

(C) दशरथ शर्मा

(D) दयाराम साहनी

Ans. (C)


Q. कालीबंगा पुरास्थल के किस दिशा में जुता हुआ खेत मिलता है | कॉलेज व्याख्याता (सारंगी) 30.05.2019]

(A) उत्तर-पूर्व

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) दक्षिण-पूर्व

(D) दक्षिण-पश्चिम

Ans. (C)

Q. प्राक्-हड़प्पा युगीन संस्कृति.... में प्राप्त हुई है। [II Grade GK-21.12.2022]

(A) बालाथल

(B) गणेश्वर

(C) आहड़

(D) कालीबंगा

Ans. (D)

Q. निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन में 'अग्नि-वेदिकाएँ' मिली थी? [वनरक्षक-13.12.2022(S-1)] [PSI- 14.09.2021][Lab Assistent (Science) -28.06.2022] [II Grade (Sans. Deptt.) -17.02.2019]

(A) मोहनजोदड़ो

(B) चन्हूदाड़ो

(C) लोथल

(D) कालीबंगा

Ans. (D)


Q. कालीबंगा क्षेत्र से कितनी अग्निवेदिकाएँ प्राप्त हुई है?  [महिला पर्यवेक्षक परीक्षा (TSP) - 20.12.2015]

(A) पाँच

(B) सात

(C) आठ

(D) नौ

Ans. (B)

Q. कालीबंगा में प्राप्त चबूतरे निर्मित है- [कॉलेज व्याख्याता (इतिहास) -2016]

(A) लकड़ी से

(B) मिट्टी की ईंटों से

(C) पत्थर से

(D) लकड़ी और धातु से

Ans. (B)

Q. दोहरी रक्षा - प्राचीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता से प्राप्त हुए हैं ? | महिला पर्यवेक्षक- 29.11.2015 |

(A) बालाथल सभ्यता

(B) ओझियाना सभ्यता

(C) कालीबंगा सभ्यता

(D) गणेश्वर सभ्यता

Ans. (C)

Q. निम्नलिखित में से किस पुरातत्व स्थल पर घरों में अण्डाकार कुएं मिले हैं? [II Grade GK - 24.12.2022]

(A) आहड़

(B) ओझियाना

(C) गिलूण्ड

(D) कालीबंगा

Ans. (D)

 

Q. निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महत्त्व की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं- [कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (विष) 14.9.2019]

(A) बैराठ

(B) कालीबंगा

(C) ईसवाल

(D) गणेश्वर

Ans. (2 )

Q. कालीबंगा से निम्न में से किस फसल के अवशेष प्राप्त हुए हैं- [व्याख्याता आयुर्वेद विभाग-13.11.2021]

(A) जौ

(B) सोयाबीन

(C) रागी

(D) चावल

Ans. (A)

Q. किसके साक्ष्य कालीबंगा के पुरास्थल के उत्खनन से प्राप्त नहीं हुए हैं? (स्कूल व्याख्याता (Coach)-20.10.2022]

(A) गेहूँ

(B) बाजरा

(C) चावल

(D) हाथीदाँत की कंघी

Ans. (C)

Q. राजस्थान के किस स्थल से प्राप्त मृदभाण्डों को लाल धरातल पर काले रंगों की सुन्दर ज्यामितिक डिजाइनों से सजाया गया है? [उद्योग प्रचार अधिकारी-22.08.2018]

(A) आहड़

(B) कोट-डीगी

(C) गिलूण्ड

(D) कालीबंगा

Ans. (D)

 

Q. कालीबंगा से हड़प्पा पूर्व की सभ्यता से मिलते-जुलते अवशेष पाकिस्तान में किस स्थान पर मिले हैं- [कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा) सीधी भर्ती परीक्षा- 20.03.2019]

(A) सुत्कागेंडोर

(B) लाहौर

(C) कोटदीजी

(D) मोंटगोमरी

Ans. (C)

Q. कोट-डीगी सभ्यता का सम्बन्ध रहा है- [JEN Degree (TSP) Exam - 16.10.2016]

(A) हड़प्पा पूर्व की सभ्यता से

(B) चीन की सभ्यता से

(C) मिस्र की सभ्यता से

(D) सुमेरिया की सभ्यता से

Ans. (A)

Q. निम्न में से किस स्थल को ताम्रवती नगरी के नाम से भी जाना जाता था? [II Grade GK -31.10.2018] [कनिष्ठ अनुदेशक-10.09.2022] [II Grade (Sanskart) -2011] [कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर)- 26.03.2019] [Lab Assistent (Home Sci.) -30.06.2022] [वनरक्षक-11.12.2022(S-II)] [1 Grade Teacher -11.10.2022]

(A) बैराठ

(B) आहड़

(C) कालीबंगा

(D) बागौर

Ans. (B)

Q. आहड़ का प्राचीन नाम था- [P. C. Exam-2007(III)]

(A) ताम्रवती नगरी

(B) आघातपुर

(C) धूलकोट

(D) बैराठ

Ans. (A)

Q. प्रो. एच. डी. सांकलिया के निर्देशन में जिस सभ्यता स्थल का उत्खनन हुआ, वह है।।। Grade (Science)2011]

(A) कालीबंगा

(B) आहड़  

(C) गणेश्वर

(D) बैराठ

Ans. (B)

Q.निम्न में से कौनसा (प्राचीन स्थल उत्खननकर्ता) सुमेलित नहीं है? [JEN (Civil) Degree - 18.05.2022]

(A) बैराठ-दयाराम साहनी

(B) आहड़-एस.पी. जैन

(C) कालीबंगा-ए.घोष

(D) बागोर-वी.एन. मिश्रा

Ans. (B)

Q. आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ? [कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) भर्ती परीक्षा - 23.03.2019]

(A) एच. डी. सांकरिया

(B) वी.एन. मिश्रा

(C) वी. एस. वाकणकर

(D) बी.बी. लाल

Ans. (A)

Q.आहड़ सभ्यता की सर्वप्रथम खुदाई किसने की थी- (कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा) सीधी भर्ती परीक्षा- 20.03.2019]

(A) वी.एन. मिश्रा

(B) अक्षय कीर्ति व्यास

(C) ललित पांडे

(D) वी. एस. सिंधे

Ans. (B)

Q. आहड़ सभ्यता स्थित है- [II Grade (English). 2011

(A) यमुना नदी पर

(B) बनास नदी पर

(C) चम्बल नदी पर

(D) लूणी नदी पर

Ans. (B)

Q. 'पुरास्थल 'आहड़' से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित है- [PSI- 15.09.2021]

(A) काँस्य युग से

(B) लौह युग से

(C) ताम्रपाषाण युग से

(D) पुरापाषाण युग से

Ans. (C)

Q. राजस्थान की 'बनास संस्कृति' संबद्ध है- [Head Master -11.10.2021]

 

(A) नवपाषाण काल से

(B) पुरापाषाण काल से

(C) मध्यपाषणा काल से

(D) ताम्रपाषाण काल से

Ans. (D)

Q. निम्नलिखित जिलों में से किस जिले से आहड़ संस्कृति के अवशेष मिले हैं? PTI - 2015] [Stenographer-30.5.2013]

(A) चित्तौड़

(B) बाँसवाड़ा

(C) उदयपुर

(D) राजसमन्द

Ans. (C)

Q. 'बनास संस्कृति' निम्नांकित में से किस स्थल  ससम्बन्धित है? [II Grade (Hindi) Exam. 2011] [JEN (विद्युत) डिप्लोमा -29.11.2020

(A) बैराठ

(B) कालीबंगा

(C) गणेश्वर

(D) आहड़

Ans. (D)

 

Q. कौनसा राजस्थान की आहड़-बनास संस्कृति का प्रमुख स्थल नहीं है- [JEN (Civil) Degree 12.09.2021]

(A) गिलुण्ड

(B) ओझियाना

(C) बालाथल

(D) लोथल

Ans. (D)

Q. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्त्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गाँव में पाए गए हैं, वह गाँव है-

[RAS -1998]

(A) आहड़

(B) देलवाड़ा

(C) एकलिंगजी

(D) जगत

Ans. (A)

Q.  कौन-सा कथन सही है? द्वितीय श्रेणी शिक्षकपरीक्षा-2014]

(A) गणेश्वर एक उत्खनन स्थल नहीं है।

(B) बैराठ एक ग्राम्य-संस्कृति केन्द्र था।

(C) कालीबंगा लौह-युग संस्कृति का एक उदाहरण था।

(D) आहड़वासियों का महत्त्वपूर्ण व्यवसाय अयस्क तांबे को गलाना तथा ताम्र वस्तुएँ बनाना था।

Ans. (D)

Q. आहड़ सभ्यता के बारे में सही कथन का चयन कीजिए- [R.A.S. -27.10.20211

1. आहड़वासी ताँबा गलाना जानते थे।

2. ये लोग चावल से परिचित नहीं थे।

3. धातु का काम आहड़वासियों की अर्थव्यवस्था का एक साधन था।

4. यहाँ से काले-लाल रंग के मद्भाण्ड मिले हैं, जिन पर सामान्यतः सफेद रंग से ज्यामितीय आकृतियाँ उकेरी गई हैं।

 

(A) 1, 3 एवं 4 सही है

(B) 1 एवं 2 सही है

(C) 1, 2 और 3 सही है

(D) 3 एवं 4 सही है

Ans. (A)

Q. आहड़ के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है? द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा-01.05.2017]

(A) आहड़ के उत्खनन से मानव जीवन के विभिन्न चरणों पर प्रकाश पड़ता है।

(B) आवासीय भवनों की नींव ईंटों की होती थी।

(C) मिट्टी अथवा कच्ची ईंटों से निर्मित भवन अब उपलब्ध नहीं हैं।

(D) आहड़वासी दीवारों एवं नीवों को मजबूत एवं सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु मिट्टी में क्वाट्ज के टुकड़े एवं चिप्स के सम्मिश्रण का प्रयोग करते थे।

Ans. (C)

Q. अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड जिन्हें "गोरे बंकोठ" कहा जाता था, किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए? [ARO (Entomology) 28.8.2022] [पटवार मुख्य- 24.12.2016]

(A) ओझियाना (B) जोधपुरा (C) कालीबंगा (D) आहड़

Ans. (D)

Q. कौनसी वस्तु आहड़ सभ्यता के स्थलों से संबंधित नहीं है? [द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा-26.04.2017]

(A) चावल

(B) कृष्ण-लोहित मृदभाण्ड

(C) ताँबे की वस्तुएँ

Ans. (D)

 

Q. राजस्थान में लौह धातु के प्राचीनतम साक्ष्य किस पात्र संस्कृति में प्राप्त हुए है- [कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-19.1.2021]

(A) गेरुएँ रंग की मृदभाण्ड संस्कृति (OCP)

(B) काले एवं लाल रंग की मृदभाण्ड संस्कृति (B&R)

(C) चित्रित सलेटी रंग का मृद्भाण्ड संस्कृति (PGW)

(D) उत्तरी काली चमकीली मृद्भाण्ड संस्कृति (NBP)

Ans. (B)

Q. लाल-काले मृदभाण्ड वाली संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था- [JEN Diploma (TSP) Exam- 16.10.2016]

(A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) बालाथल

(D) बागौर

Ans. (B)

Q. आहड़ संस्कृति के लोग निम्नांकित में से किस धातु से परिचित नहीं थे? [Agriculture Officer: 29.01.2013]

(A) ताँबा

(B) चाँदी

(C) लोहा

(D) टिन

Ans. (B)

Q.  आहड़ के उत्खनन से प्राप्त कौनसी सामग्री बाह्य सम्पर्कों का संकेत देती है? [II Grade (Sans. Deptt.) -17.02.2019]

(A) ताम्र उपकरण

(B) सैलखड़ी

(C) लेपिस लाजुली

(D) टेराकोटा मनके

Ans. (C)

Q.  दो मुँह का चूल्हा व बहुत प्रकार के बर्तनों के साथ  सिलबट्टा व पैन निम्नलिखित में से किस स्थान से खुदाई में मिले थे? [महिला पर्यवेक्षक-06.01.2019]


(A) आहड़

(B) कालीबंगा

(C) बागौर

(D) गणेश्वर

Ans. (A)

Q.  गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिह्न उपस्थित हैं- [II Grade (English & Sanskart) Exam. 2011] [RPSC III Grade Teacher Exam-2004] [महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-06.01.2019] [आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) परीक्षा - 25.03.2018] [कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) 14.9.2019]


(A) भीलवाड़ा

(B) हनुमानगढ़

(C) सीकर

(D) उदयपुर

Ans. (C)

Q.  राजस्थान की किस सभ्यता को 'ताम्रसंचयी' के नाम से भी जाना जाता है? [PTI (Grade-II-25.9.2022]

(A) गणेश्वर

(B) बागौर

(C) आहड़

(D) गिलुण्ड

Ans. (A)

Q.  प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुये हैं-

[II Grade (Maths) Exam. 2011]

(A) नीम का थाना (B) श्रीगंगानगर (C) पलसाना (D) रींगस

Ans. (A)

Q.  निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये गये हैं?

[पटवार- 2011] [Asstt. Agriculture Officer-31.05.2019] [राज. पुलिस कॉन्स्टेबल-2014] [VDO Mains -09.07.2022]

 

(A) कांटली

(B) लूणी

(C) चम्बल

(D) बनास

Ans. (A)

Q.  गणेश्वर सभ्यता की खोज किसने की थी?

[II Grade GK - 24.12.2022] [Lab Assistent -29.6.2022]

 

(A) रत्न चन्द्र अग्रवाल

(B) दया राम साहनी

(C) बी.बी. लाल

(D) एम. डी. खरे

Ans. (A)

Q.  गणेश्वर सभ्यता किस काल से सम्बन्धित है- [ARO (Ento.) 28.8.2022][Librarian Gr.-III - 13.11.2016] [Asst. Testing Officer - 27.07.2021] [I Grade Teacher (GK) -11.10.2022]

 

(A) हड़प्पा काल

(B) लौह युग

(C) ताम्र/काँस्य युग

(D) पुरापाषाण काल

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से किस सभ्यता में मकान व बस्तियों के निर्माण में ईंटों का प्रयोग नहीं होता था?

[Lab Assistent (Science) -28.06.2022]

(A) आहड़

(B) कालीबंगा

(C) गणेश्वर

(D) बैराठ

Ans. (C)

Q.  गणेश्वर से प्राप्त मृदभाण्ड किस प्रकार के हैं? [स्कूल व्याख्याता (Coach)-20.10.2022]

(A) गैरिक मृदभाण्ड

(B) लाल बर्तन

(C) उत्तरी कृष्ण मार्जित मृदभाण्ड

(D) धूसर चित्रित मृदभाण्ड

Ans. (A)

Q.  बैराठ प्राचीन काल में राजधानी थी [जेल प्रहरी-2017] [II Grade (Urdu) 2011] [महिला पर्यवेक्षक-06.01.2019]

(A) मत्स्य राज्य की

(B) चेदि राज्य की

(C) चोल राज्य की

(D) अर्जुनायन राज्य की

Ans. (A)

 

 

Q.  दयाराम साहनी, नीलरत्न बनर्जी एवं कैलाशनाथ दीक्षित की किस सभ्यता के उत्खनन में मुख्य भूमिका रही? [JEN (Electric) Diploma- 18.05.2022]

(A) आहड़

(B) बैराठ

(C) गिलूण्ड

(D) बागोर

Ans. (B)

Q.  "बीजक-की-पहाड़ी' मौर्यकालीन स्तूप चैत्य का एक खंडहर है, जिसका निर्माण बारी-बारी से लकड़ी के छब्बीस स्तम्भों तथा ईंट के, चूने के पत्थर से प्लॉस्टर किए हुए पैनलों, से हुआ था। यह कहाँ स्थित है- [राजस्थान पुलिस-13.5.2022 (S-II)] [ III Grade Teacher-2009] [II Grade (Maths) Ex. 2011]

(A) बैराठ

(B) तिलवाड़ा

(C) ओझियाना

(D) सोथी

Ans. (A)

Q.  'भीम डूंगरी' गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से सम्बन्धित है? महिला पर्यवेक्षक (Non-TSP)-29.11.2015] [वनरक्षक-13.12.2022(S-II)] [ARO-27.8.2022]

(A) गणेश्वर

(B) बैराठ

(C) आहड़

(D) कालीबंगा

Ans. (B)

Q. बैराठ (विराटनगर) में प्रथम उत्खनन किसके नेतृत्व में किया गया था? [द्वितीय श्रेणी अध्यापक-01.05.2017] [स्कूल व्याख्याता (Physical Edu.)-21.10.2022]

(A) दयाराम साहनी

(B) डॉ. एन. आर. बनर्जी

(C) डी. आर. भण्डारकर

(D) आर. सी. अग्रवाल

Ans. (A)

Q.  बैराठ में किस सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं? [II Grade (Science) 2011, Police Const. 2014]

(A) वैदिक सभ्यता

(B) सरस्वती घाटी सभ्यता

(C) बनास सभ्यता

(D) मौर्यकालीन सभ्यता

Ans. (D)

Q.  किस स्थल से इंडो-ग्रीक शासकों के 28 सिक्के प्राप्त हुए हैं- [कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सीरम) 15.9.2019]

(A) नगरी

(B) बैराठ

(C) नगर

(D) रैढ़

Ans. (B)

Q.  निम्न में से किस स्थल से यूनानी शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं? [RAS-05.08.2018] [CET: 07.01.2023 (S-II)]

(A) बैराठ

(B) नगरी

(C) रैढ़

(D) नगर

Ans. (A)

Q.  निम्नलिखित में से किस उत्खनन स्थल से चाँदी की मुद्रा 'पंचमार्क' प्राप्त हुई है- [PTI-30.09.2018] [I Grade Teacher (GK) -17.10.2022]

(A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) गणेश्वर

(D) बैराठ

Ans. (D)

Q.  सही कथनों को चुनिए- [वनरक्षक-13.12.2022(S-1)]

1. विराटनगर जिसे पहले बैराठ के नाम से जाना जाता था, जोधपुर का एक हिस्सा  था। 

2. बैराठ, मौर्य साम्राज्य का हिस्सा था।

(A) 1 सही है।

(B) 2 सही है।

(C) न तो 1 और न 2 सही है। (D) दोनों कथन सही है।

Ans. (B)

Q.  राजस्थान में अशोक का अभिलेख कहाँ प्राप्त हुआ था? [College Lecturer 24.04.2016]

 (A) बड़ली

(B) बरनाला

(C) बैराठ

(D) बुचकला

Ans. (C)

Q.  बैराठ (जयपुर के पास) के पास भीमजी की डूंगरी के तल पर दो ........................ शिलालेख बैराठ शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है- [पशुधन सहायक 04.6.2022]

(A) चालुक्य

(B) मुगल

(C) अशोक

(D) राठौड़

Ans. (C)

Q.  सन् 1837 में बीजक पहाड़ी (बैराठ) स्थित अशोक के शिलालेख को किसने खोजा? [II Grade (Sans. Deptt.) -19.02.2019]

(A) कैप्टन बर्ट

(B) कर्नल जेम्स टॉड

(C) कैप्टन हॉकिन्स

(D) आर. सी. अग्रवाल

Ans. (A)

Q.  महाभारत काल के अवशेष कहाँ पर मिले- [महिला कनि. - 2007] [ट्राइबल सब प्लान-2007]

(A) नालियासर में

(B) रन्ना

(C) अलवर के निकट बैराठ व भरतपुर के निकट नोह में

(D) मांउटआबू

Ans. (C)

Q.  बैराठ स्थित पहाड़ी, जहाँ बौद्ध विहार के अवशेष मिले हैं, उसे जाना जाता है- [PTI - 2015]

(A) बुद्धा पहाड़ी

(B) अशोक पहाड़ी

(C) बीजक पहाड़ी

(D) विराट पहाड़ी

Ans. (C)

Q.  उत्तर गुप्तकालीन शंखलिपि में लिखे लेख मिले हैं- [II Grade GK - 21.12.2022]

(A) ओझियाना

(B) गिलूण्ड

(C) बैराठ

(D) आहड़

Ans. (C)

Q.  300 ई. पू. से 300 ई. तक के काल में राजस्थान में गोल चैत्यगृह कहाँ मिला है?

[Lab Assistent (Science) -29.06.2022]

(A) नगरी

(B) बैराठ

(C) कोलवी

(D) लालसोट

Ans. (B)

Q.  राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिले हैं? [III Gra. Teacher-2006] [College Lecturer 24.4.2016] [खाद्य सुरक्षा अधिकारी-25.11.19] [CET: 08.01.2023 (S-I)] [राज.पु.कॉन्स्टेबल-15.7.2018]

 (A) गोसूंडा

(B) ओसियाँ

(C) नागदा

(D) बैराठ

Ans. (D)

Q.  महाभारत के अनुसार, किस महाजनपद में पांडवों ने अज्ञातवास के समय जीवनयापन किया था- [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (A)] [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-16.05.2022 (II)]

(A) कुरु

(B) कौशल

(C) मल्ल

(D) मत्स्य

Ans. (D)

Q.  किस पुरा-स्थल पर चित्रित शैलाश्रय प्राप्त हुए हैं? [II Grade (Sans. Deptt.) -17.02.2019]

(A) बैराठ

(B) कालीबंगा

(C) आहड़

(D) बणावली

Ans. (A)

Q.  गिलूण्ड किस नदी किनारे पर स्थित है- [कॉलेज व्याख्याता (सारंगी) परीक्षा 30.05.2019]

[JEN (Electric) Diploma- 18.05.2022] [Lab Assistent (Science) -29.06.2022]

 

(A) बनास

(B) कोठारी

(C) खारी

(D) कान्तली

Ans. (A)

Q.  गिलुण्ड सभ्यता के अवशेष किस युग के हैं- [JEN (विद्युत) डिग्री-29.11.2020]

 

(A) ताम्रप्रस्तर युग

(B) लौहप्रस्तर युग

(C) मृदभांड युग

(D) प्रस्तर युग

Ans. (A)

Q.  राजस्थान के किस जिले में गिलूण्ड पुरातत्व उत्खनन स्थल स्थित है?

[वनरक्षक-11.12.2022(S-I)]

(A) भीलवाड़ा

(B) राजसमन्द

(C) पाली

(D) उदयपुर

Ans. (B)

Q.  पुरातात्विक स्थल गिलूण्ड संबद्ध है-

[Veterinary Officer - 02.08.2020]

(A) ताम्रपाषाणिक संस्कृति

(B) मध्यपाषाणिक संस्कृति

(C) नवपाषाणिक संस्कृति

(D) पुरापाषाणिक संस्कृति

Ans. (C)

Q.  माध्यमिका नगरी किस जिले में स्थित है?

[RPSC III Grade Teacher Exam-2009]

(A) नागोर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) चित्तौड़गढ़

Ans. (D)

Q.  किस जिले में बालाथल सभ्यता स्थित है? [वनरक्षक - 2013][क. वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) 21.9.2019]

(A) उदयपुर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Ans. (A)

Q.  ग्यारह कमरों वाला विशाल भवन राजस्थान के किस सभ्यता स्थल में पाया गया है? [JEN (Diploma) Exam- 21.08.2016]

(A) कालीबंगा

 

(B) आहड़

(C) बालाथल

(D) बैराठ

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से किसने बालाथल का उत्खनन किया- [वनरक्षक-11.12.2022 (S-I)] [कॉलेज व्याख्याता (इतिहास)-2016]

(A) एस आर राव

(B) बी बी लाल

(C) केएन पूरी

(D) वी एन मिश्र

Ans. (D)

Q.  राजस्थान में कौनसा प्रागैतिहासिक स्थल ताम्रपाषाणिक काल से संबंधित है- [कॉलेज व्याख्याता (इतिहास) 2016]

(A) तिलवाड़ा (B) बुढ़ा पुष्कर (C) बालाथल (D) बागौर

Ans. (C)

Q.  पुरातात्विक स्थल-नदी में सुमेलित नहीं है? [वनरक्षक-12.12.2022(S-1)]

(A) जोधपुरा-साबी

(B) ओझियाना-खारी

(C) कालीबंगा-घग्घर

(D) बालाथल-कांतली

Ans. (D)

Q.  दुर्गीकरण के पुरावशेष किस ताम्रपाषाण युगीन पुरास्थल से प्राप्त हुए-[खाद्य सुरक्षा अधिकारी-25.11.2019]

(A) आहड़ (B) बालाथल (C) गणेश्वर (D) गिलूण्ड

Ans. (B)

Q.  निम्नलिखित में से कौनसा आहड़-बनास संस्कृति का पुरातात्विक स्थल है, जो राजस्थान के उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में स्थित है? [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-02.07.2022]

(A) बदर

(B) बख्तपुरा

(C) अकबरपुर

(D) बालाथल

Ans. (D)

Q.  कालीबंगा प्रथम के नाम से किस सभ्यता को जाना जाता है? [वनरक्षक परीक्षा - 2013]

(A) बालाथल

(B) बैराठ

(C) आहड़

(D) सोंथी

Ans. (D)

Q.  राजस्थान के किस जिले में पुरातात्त्विक 'बागोर कस्बा' स्थित है ? [वनरक्षक परीक्षा - 2013] [कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (अस्त्रक्षेप) 21.9.2019]

(A) सीकर

(B) नागौर

(C) अलवर

(D) भीलवाड़ा

Ans. (D)

Q.  बागोर भीलवाड़ा जिले की ..... नदी के कांठे पर स्थित है-[ACF-FRO-18.2.2021 ][ वनपाल-6.11.2022(S-1)] [महिला पर्यवेक्षक-06.01.2019] [प्रयोगशाला सहायक-03.02.2019]

(A) लूणी

(B) बनास

(C) कोठारी

(D) चम्बल

Ans. (C)

Q.  प्रागैतिहासिक काल की बागोर सभ्यता के अवशेष कोठारी नदी के तट पर किस स्थान से प्राप्त हुए हैं- [प्रवक्ता (तकनीकी शिक्षा विभाग) - 12.03.2021]

(A) ओझियाना (B) रंगमहल (C) महासतियाँ (D) नलियासर

Ans. (C)

Q.  राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ प्राप्त हुए हैं- [अन्वेषक परीक्षा 2016]

(A) कालीबंगा (B) गणेश्वर (C) आहड़ (D) बागोर

Ans. (D)

Q.  वह स्थान, जिसे प्राचीन भारत का टाटानगर कहा जाता है? [पटवार- 2011] [वनरक्षक 12.12.2022(S-1)]

(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)

(B) नगर (टोंक)

(C) रैढ़ (टोंक)

(D) नगरी (चित्तौड़गढ़)

Ans. (C)

Q.  डॉ. केदारनाथ पुरी किस पुरातात्विक स्थल के अनुसंधानकर्ता है? जेल प्रहरी परीक्षा 27-10-2018, Shift -1]

(A) आहड़ (उदयपुर)

(B) रंगमहल (हनुमानगढ़)

(C) रैढ़ (टोंक)

(D) नगरी (चित्तौड़गढ़)

Ans. (C)

Q.  राजस्थान के किस पुराततात्विक स्थल से अपोलाडोट्स का सिक्का प्राप्त हुआ- [JEN (Mech.) Degree 2016]

(A) सुनारी

(B) रैढ़

(C) रंगमहल

(D) बरोर

Ans. (B)

Q.  किस पुरातात्त्विक स्थल को पूर्व में 'मालव नगर' कहते थे? [पटवार परीक्षा - 2011]

(A) नगर (टोंक)

(B) नलियासर (सांभर)

(C) सुनारी (झुंझुनूँ)

(D) रैढ़ (टोंक)

Ans. (A)

Q.  प्राचीन उत्खनन स्थल 'नगर' राजस्थान के किस जिले में स्थित है? [Veterinary Officer - 02.08.2020] [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.05.2022 (A)]

(A) सीकर

(B) अलवर

(C) टोंक

(D) पाली

Ans. (C)

Q.  पुरा उत्खनन स्थल 'बागोर' एवं 'नाडोल' क्रमशः किन जिलों में स्थित हैं? [राज. पुलिस कॉन्स्टेबल -2014]

(A) पाली एवं जालौर

(B) बीकानेर एवं पाली

(C) भीलवाड़ा एवं पाली

(D) अलवर एवं भीलवाड़ा

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से किस स्थल से 'जाखबाबा' प्रतिमा प्राप्त हुई हैं? [JEN Degree (TSP) Exam- 16.10.2016] [कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जैविक) 15.9.2019]'

(A) आभानेरी

(B) किराडु

(C) नोह

(D) बैराठ

Ans. (C)

Q.  साबी नदी के तट पर प्राचीन राजस्थान की सभ्यता का कौनसा स्थल बसा हुआ था- [JEN Civil Degree 2016]

(A) गिलुंड

(B) जोधपुरा

(C) नगरी

(D) बरोर

Ans. (B)

Q.  जोधपुरा सभ्यता किस नदी के तट पर स्थित है? [वनरक्षक-11.12.2022(S-II)]

(A) साबी

(B) कोठारी

(C) बेड़च

(D) लूणी

Ans. (A)

Q.  स्थल की खुदाई की गई थी- [राज. पुलिस-13.5.2022(A)]

(A) लच्छुरा

(B) ओझियाना

(C) नगर

(D) बैराठ

Ans. (B)

Q.  कौन-सा युग्म (पुरास्थल- संबंधित जिला) सुमेलित नहीं है? [बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक - 18.06.2022]

(A) सुनारी - झुंझुनूं

(B) गिलूण्ड - राजसमंद

(C) ओझियाना-चित्तौड़गढ़

(D) जोधपुरा - जयपुर

Ans. (C)

Q.  राजस्थान के किस जिले में 'ओझियाना' स्थल स्थित है? [Lab Assistent (Home Sci.) -30.06.2022]

(A) गंगानगर

(B) भीलवाड़ा

(C) उदयपुर

(D) राजसमन्द

Ans. (B)

Q.  निम्नलिखित में से कौनसा (पुरातात्विक स्थल उत्खननकर्ता) सुमेलित नहीं है? [House Keeper -9.7.2022]

(A) आहड्-एच.डी. सांकलिया

(B) बागौर-वी. एन. मिश्र

(C) बैराठ-डी. आर. साहनी

(D) ओझियाना-के. एन. पुरी

Ans. (D)

Q.  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जयपुर क्षेत्र द्वारा राजस्थान के ओझियाना स्थल पर उत्खनन किन अवधि/वर्षों के दौरान किया गया था? [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल- 15.05.2022 (A)]

(A) 1998-99

(B) 1995-96

(C) 2008-09

(D) 2000-01

Ans. (D)

Q.  रंगमहल (1952 ई.) में किस पुरातत्वविद् के निर्देशन में उत्खनन कार्य किया गया? [JEN (Mech.) Degree 2016]

 

(A) के.एन. पुरी

(B) आर. सी. अग्रवाल

(C) हन्नारिड़

(D) वी. एन. मिश्र

Ans. (C)

Q.  रंगमहल स्थित है? [ARO (Agri. Che. Agrono.) 27.8.2022]

(A) श्रीगंगानगर

(B) बीकानेर

(C) चूरू

(D) हनुमानगढ़

Ans. (D)

Q.  रंगमहल में विशेष रूप से किसकी खेती की जाती थी? [ARO (Entomology) 30.8.2022]

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) बाजरा

(D) मक्का

Ans. (B)

Q.  राजस्थान के इन पुरातात्विक स्थलों में से कौनसा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का भाग नहीं था- [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-08.11.2020 (II)]

(A) करनपुरा

(B) कालीबंगा

(C) बिनजोर

(D) अहार

Ans. (C)

Q.  लूनी घाटी डीडवाना, बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्त्वपूर्ण स्थल है। यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है- [पशुधन सहायक 04.6.2022]

(A) ऊपरी पुरापाषाण युग

(B) उत्तर पुरापाषाण युग

(C) मध्य पुरापाषाण युग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Q.  बूढ़ा पुष्कर, होकरा, जायल पुरास्थल किस युग से संबंधित है- [वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक - 19.06.2022]

(A) नव पाषाण युग

(B) ताम्र पाषाण युग

(C) पुरापाषाण युग

(D) कांस्य काल

Ans. (C)

Q.  सुनारी सभ्यता के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं-

[PRO-22.10.2019][कनिष्ठ अनुदेशक- 10.9.2022]

(A) झुंझुनूँ

(B) चुरू

(C) बीकानेर

(D) सीकर

Ans. (A)

Q.  राजस्थान में झुन्झुनूं जिले में खेतड़ी तहसील के किस गाँव में अयस्क से लोहा बनाने की भट्टियों के अवशेष मिले हैं।

(A) सुनारी

(B) नगरी

[वनपाल-06.11.2022(S-II)]

(C) बरोर

(D) बागोर

Ans. (A)

Q. किस कस्बे को प्राचीन स्रोतों में 'चम्पावती' के नाम से जाना जाता है- [मूल्यांकन अधिकारी-23.08.2020]

(A) बागोर

(B) चाकसू

(C) जहाजपुर

(D) बैराठ

Ans. (B)

Q.  भीनमाल सभ्यता का पता रतनचन्द्र अग्रवाल द्वारा वर्ष 1953-54 ई. में सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लगाया गया? [पुलिस कॉन्स्टेबल-02.07.2022]

(A) बैराठ

(B) जालौर

(C) अलवर

(D) प्रतापगढ़

Ans. (B)

Q.  निम्न में से कौनसा/कौनसे मध्यपाषाण स्थल राजस्थान में स्थित है/हैं? राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-13.05.2022 (I)]

1. बागोर 2. रत्नापुर 3. तिलवाड़ा  4. लोटेश्वर

(A)  1 और 4

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 2 और 4

Ans. (C)

Q. राजस्थान में आलनियाँ के प्रागैतिहासिक चित्रों की खोज किसने की? [पटवार मुख्य परीक्षा- 24.12.2016]

(A) डॉ. एस. कुमार

(B) वी. एस. वाकणकर

(C) डॉ. जगतनारायण

(D) डी. एच. गार्डन

Ans. (C)*

Q. राजस्थान के किस जिले में डीडकर शैलकला पुरास्थल स्थित है- [खाद्य सुरक्षा अधिकारी-25.11.2019]

(A) अलवर

(B) जयपुर

(C) सीकर

(D) बूंदी

Ans. (A)

Q. जोधपुरा संस्कृति के किस प्रारम्भिक सांस्कृतिक कालखण्ड (Period) में लोहा उपलब्ध था- [व्याख्याता आयुर्वेद विभाग-11.11.2021]

(A) पीरियड-I

(B) पीरियड-II

(C) पीरियड-III

(D) पीरियड-IV

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषणयुगीन संस्कृति से संबंद्ध हैं- [Assistant Professor-22.9.2021]

1. सोजत  2. धनेरी  3. तिलवाड़ा 4. गणेश्वर

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) 1, 2, 3 और 4

Ans. (C)

Q.  राजस्थान राज्य के पुनर्गठन से पूर्व सर्वप्रथम सन् 1934 में ताम्र सामग्री की प्राप्ति का स्थान है परबतसर तहसील का गाँव- [ III Grade Teacher-2006]

(A) किनसरिया

(B) कुराड़ा

(C) कितलसर

(D) कालेटड़ा

Ans. (B)

Q.  सर्वप्रथम राजस्थान में कहाँ से पूर्वपाषाण कालीन हस्त कुठार (कुल्हाडी) खोज निकाली थी? [वनपाल-06.11.2022(S-1)]

(A) अलवर और टोंक

(B) चित्तौड़ और भीलवाड़ा

(C) जयपुर और इन्द्रगढ़

(D) जोधपुरा और सुनारी

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-

1. लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।

2. आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।

3. कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।

[वनरक्षक-12.12.2022(S-1)]

(A) केवल 3

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) 1 और 3

Ans. (A)

Q.  बीकानेर व घग्घर के पुरातात्तिक अवशेषों का अध्ययन किया गया- [II Grade GK-24.12.2022]

(A) कनिंघम द्वारा

(B) कर्जन द्वारा

(C) एल.पी. टेसिटोरी द्वारा

(D) आर.डी. बनर्जी द्वारा

Ans. (C)

Q.  राजस्थान के किस स्थल से पुरापाषाणयुगीन उपकरण उपलब्ध हुए है- [कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-19.1.2021]

(A) बागोर

(B) आहड़

(C) भानगढ़

(D) कालीबंगा

Ans. (C)

Q.  ताम्रयुगीन स्थल झाड़ोल कहाँ स्थित है- [ संकलनकर्ता-2016]

(A) चित्तौड़

(B) नागौर

(C) उदयपुर

(D) जालौर

Ans. (C)

Q.  बागौर एवं तिलवाड़ा नामक स्थान मुख्यतया निम्न काल से संबंधित थे- [Librarian Garde-III - 13.11.2016]

(A) मध्य पाषाण काल

(B) पुरा पाषाण काल

(C) पूर्व-हड़प्पा काल

(D) निम्न पुरा पाषाण काल

Ans. (A)

Q.  निम्न में से लौह युगीन सभ्यता है- [RAS Exam 1996]

(A) बेणेश्वर (डूंगरपुर), कालीबंगा (हनुमानगढ़), पूंगल (बीकानेर)

(B) भीनमाल (जालौर), प्लाना (जालौर), मलाह (भरतपुर)

(C) नोह (भरतपुर), जोधपुरिया (जयपुर), सुनारी (झुंझुनूँ)

(D) तरखानवाला (गंगानगर), बूढ़ा पुष्कर (अजमेर), कुराड़ा (परबरतसर)

Ans. (C)

Q.  निम्नलिखित में से कौनसा एक ताम्रपाषाणिक स्थल है- [मूल्यांकन अधिकारी-23.08.2020]

(A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) तिलवाड़ा

(D) जसोल

Ans. (B)

 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें