SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

शनिवार, 24 जून 2023

 Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)  Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant 

Recruitment 2023 Apply Online for 5388 Post


Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 का 5388 पदों पर नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 5190 पदों पर जारी किया गया है। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।




Rajasthan Staff Selection Board RSMSSB has released the advertisement of Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Post. Those candidates who are interested in this Junior Accountant Advt No. 02/2023 fulfill the eligibility can apply online from 27 June 2023 to 26 July 2023. For other information related to recruitment like syllabus, age limit, qualification, pay scale and all other information read the advertisement and then apply.

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों में से समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में अर्जित स्कोर के अनुसार विज्ञापित पदों के 15 गुना संबंधित वर्ग वार में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में प्रथम और द्वितीय दोनों पेपर में न्यूनतम 35% अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5% की छूट दी गई है। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एग्जाम 2023 पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा। 


Important Dates

Important Dates
Application Begin 27/06/2023
Last Date for Apply Online 26/06/2023
Pay Exam Fee Last Date 26/06/2023
Exam Date 17/09/2023
Admit Card Available Before Exam


Application Fee

General / OBC : 600/-

OBC NCL : 400/-

SC / ST : 400/-

Correction Charge : 300/-

Pay the Exam Fee Through Emitra CSC Center, Debit Card, Credit Card, Net Banking.



RSMSSB Junior Accountant Notification 2023 : Age Limit Details

Minimum Age : 21 Years

Maximum Age : 40 Years

Age Relaxation Extra as per RSSB Junior Accountant Exam 2023 Recruitment Rules.


Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-


1. भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान-मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिये घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता धारित किया हुआ होना चाहिए।

या

लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।

या

भारतीय चार्टर्ड एकाउटेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए ।

और

इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. (एन.आई.ई.एल.आई.टी.) द्वारा संचालित “ओ” या उच्चतर लेवल प्रमाणपत्र

या

व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क. ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सोफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाण पत्र ।

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री / डिप्लोमा ।

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेनिक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा ।

या

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा. रा. सू.प्रौ.प्र.प्रा.)

2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।



Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Exam Pattern

Junior Accountant Recruitment 2023 Exam Pattern प्रथम पेपर (समय 2:30 घंटे)
लिखित परीक्षा अधिकतम अंक प्रश्न संख्या
हिंदी 75 25
अंग्रेजी 75 25
सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में) 75 25
सामान्य विज्ञान 75 25
गणित 75 25
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 75 25
कुल 450 150



द्वितीय पेपर 



Junior Accountant Recruitment 2023 Exam Pattern द्वितीय पेपर (समय 2:30 घंटे)
बहीखाता (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म 75 25
व्यवसाय पद्धति 75 25
लेखा परीक्षा 75 25
भारतीय अर्थशास्त्र 75 25
रा.से.नि. खण्ड-I (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV, & XVI) Rajasthan Civil Service (Joining Time) Rules, 1981 75 25
6. सा. वि.ले.नि. भाग-I (अध्याय I, II, III, IV, V, VI, XIV & XVII) 75 25
कुल 450 150


Negative Marking: 1/3rd

Time Duration: 2:30 hours + 2:30 hours

total Marks: 450 + 450

total Question: 150 + 150

Mode of Exam: Objective Type OMR Based Test




Important Links
Apply Online Link Activate 27/06/2023
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें