REET Main Exam Date 2023 रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी यहां देखे किस विषय की परीक्षा कब होगी
रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा इसके अलावा 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी वहीं राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया गया था रीट मैन एग्जाम डेट 2022 राजस्थान की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने घोषित की है।
अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है। इस भर्ती के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में लेवल-1 में 21 हजार और लेवल-2 में 27 हजार पद हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 12 / 2022 क्रमांक 1205 दिनांक: 16.12.2022 के द्वारा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल - प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 एवं विज्ञापन संख्या 13 / 2022 क्रमांक 1213 दिनांक 16.12.2022, के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे एवं इसके पश्चात संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 1290 दिनांक 04.01.2023 को जारी की गयी थी । तदान्तर्गत ही उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्नांकित तालिका में वर्णित कार्यक्रमानुसार किया जावेगा:-
Click here to Download Official notice
रीट मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 को लेकर इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है REET Main Exam Admit Card 2023 Download Link रीट मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड रीट मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा रीट एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जाएगा रीट मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 17 फरवरी 2023 को जारी किए जाएंगे रीट मेन एग्जाम एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Click Here to Download Admit card Notice
REET Mains Admit card
Level name | Link |
---|---|
Reet Mains Level 1 | Click Here |
Reet Mains Level 2 | Click Here |
अध्यापक भर्ती परीक्षा(REET Mains)
▪️प्रवेश पत्र जारी
🔰 Download Link 🔰
Click Here To Download Admit Card From SSO ID
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=/ur7491nQtP6K0BefutjEQ==
Click Here TO Go Official Website
High Speed Download Level 1 click here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें