RRB NTPC CBT 1 Question
NTPC Exam Phase - 1
नमस्कार दोस्तों NTPC CBT 2 की एग्जाम के लिए CBT 1 के GK एंड साइंस के प्रश्न आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है इनमे से कुछ प्रश्न आप को एग्जाम में देखने को मिलेंगे
28 दिसम्बर , 2020 : 1st Shifit
Q. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 कहाँ पर हुआ था ?
Ans. गुवाहाटी ( असम )
Q. सेरीकल्चर किससे सम्बंधित है –
Ans. रेशम कीट पालन
Q. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहाँ है । -
Ans. शिमला .
Q. सुकन्या समृद्धि योजना किससे संबंधित है?
Ans. बेटियों के लिए केन्द्र
सरकार की बचत योजना
Q.सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है •
Ans. केरल
Q.संसद में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम ( Environment Protection Act ) कब पारित हुआ था Ans.23 मई , 1986
Q. चीन , भारत , भूटान , नेपाल में कौन
बिम्सटेक का सदस्य नहीं है –
Ans.चीन
Q. इसरो द्वारा मार्स ऑबिटर मिशन ( MOM ) कब लांच किया गया था –
Ans. 5 नवम्बर , 2013
Q. पृथ्वी पर किसी व्यक्ति का द्रव्यमान 80 kg है तो चंद्रमा पर क्या होगा –
Ans. 80 kg
Q.खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी –
Ans. गुरु गोविंद सिंह
Q. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
Ans. आत्माराम पाण्डुरंग
Q.कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना कहाँ
Ans. तमिलनाडु
Q.जोजिला दर्रा कहाँ पर है – -
Ans. जम्मू - कश्मीर
Q.लोकसभा में अधिकतम सीटों की संख्या कितनी है –
Ans. 552
Q. विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम क्या थी –
Ans. जैव विविधता
Q.पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है –
Ans. 22 अप्रैल
Q. राजतरंगिनी के लेखक कौन है –
Ans. कल्हण
Q.पानीपत की दूसरी लड़ाई कब एवं किसके बीच हुई थी –
Ans. 5 नवम्बर , 1556 अकबर एवं हेमू के बीच
Q.भारत का सबसे युवा राष्ट्रपति कौन थे
Ans. नीलम संजीव रेड्डी
Q. 55 वां ज्ञानपीठ अवार्ड किसे दिया गया
Ans. अक्कीतम अच्युतन नम्बुदरी (
मलयालम भाषा के लेखक )
Q.कम्प्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है –
Ans. CPU .
Q.पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के लिए चलाई गई थी
Ans. दिल्ली से वाराणसी ( 17 फरवरी , 2019 )
Q.भारत के किस राज्य के तट रेखा सबसे लम्बी है - •
Ans. गुजरात
Q.URL का फूल फार्म क्या होता है –
Ans. Uniform Resource Locator
Q.चेचक किससे फैलता है –
Ans. विषाणु
Q. बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ किन बैंकों का विलय हुआ
Ans. देना बैंक और विजया बैंक
Q. DRDO द्वारा विकसित रॉकेट लॉन्चर का नाम क्या है
Ans. पिनाक
Q. कौन - सा स्थल दिल्ली में नहीं है ।
Ans. बुलन्द दरवाजा
Q. दक्षिण अमेरिका में स्थलबद्ध ( Landlocked ) देश कौन - सी है
Ans. पराग्वे एवं बोलिविया
Q अरुणाचल प्रदेश , असम , मेघालय , सिक्किम में कौन - सा राज्य सेवेन सिस्टर में नहीं है –
Ans. सिक्किम
Q पट्टचित्र चित्रकला शैली किस राज्य
से संबंधित है
Ans. ओडिशा
Q. कौन - सी महारत्न कंपनी है ।
Ans. कोल इंडिया लिमिटेड ( विकल्प
से )
Q. पदार्थ की मात्रा का SI यूनिट क्या है मोल
Q. ध्वनि का संरचरण किसमें नहीं होता है
Ans. निर्वात में
Q. दांडी स्थल गुजरात के किस जिले में है
Ans. नवसारी जिला
Q. गोबी मरूस्थल किस देश में है
Ans.मंगोलिया
Q.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ पर है
Ans. द हेग ( नीदरलैंड )
Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् कब स्थापित हुई . –
Ans. 1945
Q.सहजीवी पौधा कौन - सा है ?
Ans. लाइकेन
Q.पाकिस्तान का नाम किसने दिया था –
Ans.चौधरी रहमत अली ( 28 जनवरी , 1933 को )
28 दिसम्बर , 2020 2nd Shift
Q.पलासी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Ans. रॉबर्ट क्लाइव और नवाब
सिराजुद्दौला ( 1757 ई ० )
Q.सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया था ?
Ans. अलबर्ट आइंस्टीन
Q. जलियाँवाला बाग हत्या कांड कब हुआ था ?
Ans. 13 अप्रैल , 1919 .
Q.BARC ( Bhabha
Atomic Research Center ) का मुख्यालय कहाँ
है ?
Ans. मुम्बई
Q.टैक्सोनोमी ( Taxonomy ) के जनक कौन है –
Ans. कार्ल लिनियस
Q.2020 का अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है । -
Ans. पॉल मिलेग्राम और राबर्ट बी
बिलसन
Q.45 वाँ फिल्म फेयर अवार्ड 2020 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया. –
Ans. गली बॉय
Q.भारत का पहला संचार उपग्रह कौन - सा है –
Ans. एप्पल
Q. भारत की संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने दिया था –
Ans. एम . एन . रॉय ने
Q.टिहरी बांध किस राज्य में हैं – -
Ans. उत्तराखंड ( भागीरथी नदी )
Q.जापान की मुद्रा क्या है
Ans. येन
Q. संगीत उद्योग में उपलब्धियों को पहचानने के लिए कौन - सा
अवार्ड दिया जाता है?
Ans. ग्रैमी अवार्ड .
Q.NIU का फुल फार्म क्या होता है –
Ans. Network Interface Unit
Q. 5 बार कॉमन वेल्थ गेम्स का आयोजन किस देश ने किया है । -
Ans. ऑस्ट्रेलिया .
Q. मौलिक कर्तव्य को संविधान के किस संशोधन में जोड़ा गया है –
Ans. 42 वां संविधान संशोधन 1976
Q. मोपला विद्रोह कब हुआ था .
Ans. 1921-22 ( केरल )
Q. गोल गुम्बद कहाँ पर है
Ans. बीजापुर ( कर्नाटक )
Q.सेब में बैक्टीरिया से होने वाला रोग कौन - सा है . . –
Ans. Fire Blight
Q.भारत में राष्ट्रीय आय की गणना सर्वप्रथम किसने की थी –
Ans. दादा भाई नौरोजी
Q. सूर्य का चमकीला सतह क्या कहलाता है
Ans. फोटोस्फियर
Q.रक्त परिसंचरण तंत्र का भाग नहीं है
Ans. बड़ी आँत ( विकल्प के अनुसार
) .
Q.जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय भारत का वायसराय कौन –
Ans. लॉर्ड चेम्सफोर्ड था . . . .
.
Q. नियत ताप पर गैस का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है , किस नियम के अनुसार . .
Ans. बॉयल का नियम
Q. UNDP का मुख्यालय कहाँ है ।
Ans. न्यूयार्क
Q.साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है
Ans. नई दिल्ली
Q.भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ था । -
Ans. तारापुर ( महाराष्ट्र )
Q.Non Volatile (
स्थायी ) मेमोरी है –
Ans. ROM
Q.उर्वरक उत्पादन से संबंधित क्रांति कौन है –
Ans. ग्रे क्रांति
Q.कौन - सी अदिश राशि है –
Ans. चाल , दाब , दूरी एवं ऊर्जा
Q.विदेशी धरती पर भारतीय ध्वज फहराने वाला प्रथम व्यक्ति कौन हैं ।
Ans. मैडम भीकाजी कामा
Q.विधान परिषद् को समाप्त करने वाला राज्य कौन है •
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.शिवकुमार शर्मा किस वाद्य यंत्र से संबंधित है
Ans. संतुर वादक
Q.मिशन इन्द्रधनुष किससे संबंधित है –
Ans. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों
से
Q.वायु प्रदूषक का संकेतक है
Ans. लाइकेन
Q.गीता रहस्य ग्रन्थ की रचना किसने की थी –
Ans. - बाल गंगाधर तिलक .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें