SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

रविवार, 19 दिसंबर 2021

 राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड जारी 



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर ने VDO एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर के विज्ञापन संख्या 04/2021 कमांक 986 दिनांक 06.09.2021 के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा -2021 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे , तथा संशोधित विज्ञप्ति कमांक 1309 दिनांक 28.10.2021 को जारी की गई थी । ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा ० ) परीक्षा- 2021 के आयोजन की तिथि 27.12.2021 एवं 28.12.2021 नियत कर दिनांक 28.09.2021 को प्रेस नोट एवं 01.12.2021 को परीक्षा कार्यक्रम उल्लेखित कर विज्ञप्ति जारी की गई । 



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा ० ) परीक्षा -2021 " का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा 





 अतः उक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि : 

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं ।
 दिनांक 27.12.2021 ( सोमवार ) एवं 28.12.2021 ( मंगलवार ) को आयोजित होने वाली ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा ० ) परीक्षा 2021 " के अभ्यर्थी " प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक : 19.12.2021 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें । बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे । 

Click here TO Download Admit Card  Link 1st 

click hereTO Download Admit Card  Link 3rd

Click here TO Download Admit Card  Link 2nd


परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं । परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आवें । 
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है । 
रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर / खड़े होकर यात्रा नहीं करें । 
परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है । 

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें । 
परीक्षा प्रारम्भ होने नियत समय के पश्चात किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । 
कोरोना ( कोविड -19 ) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें । परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है । 

बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड -19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है , जिसमें अपेक्षित सहयोग करें । यथा परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई - प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cmx2.5cm साईज के नवीनतम एक रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें । इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आवें ।


परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा । इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी , अतः घड़ी पहनकर नहीं आवें परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन पानी की बोतल , पर्स , बैग , ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स , प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर तख्ती / पैड / गत्ता , पैनड्राइव , रबर लॉग टेबिल , स्कैनर , किताबें , नोटबुक , पर्चियां व्हाइटनर , मोबाइल फोन , ब्लूटूथ , ईयरफोन , माइक्रोफोन एवं पेजर , अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण , स्लाईड रूल , किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आवें । उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए निम्नानुसार ड्रेस कोड लागू की गयी है 

( 1 ) कोट , टाई , मफलर , जॉकिट , जरकिन , ब्लेजर शॉल आदि पहनकर नहीं आवें परीक्षार्थी शर्ट , बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों पहनकर आवें शर्ट में किसी तरह का बैज आदि न लगा हो , या ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री आदि छुपाये जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आयें महिलायें अपने बालों में रबड़ बैण्ड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती है । समस्त सार्थी मास्क आवश्यक रूप से पहनकर आवें 

( 2 ) परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर , जर्सी उतारकर / सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी । 

( 3 ) परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट , ब्लाउज आदि पहनकर आने की अनुमति होगी परन्तु अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन किसी प्रकार के ब्रांच ( जड़ाऊ पिन ) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी । 

( 4 ) परीक्षार्थी लाख / कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां , कान की बाली ( Earring ) अंगूठी , ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे । 

( 5 ) परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी धूप का चश्मा बैल्ट , हैण्ड बैग , हेयर पिन गण्डा / ताबीज कैप / हैट , स्टॉल , शॉल , मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे । 

( 6 ) यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा । 

( 7 ) गृह विभाग , राजस्थान सरकार , जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक : प .27 ( 14 ) गृह -1 / 2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घन्टा तीस मिनिट पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण ( Suspect Device ) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये । ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा ।


Click here TO Download Admit Card  Link 1st 

click hereTO Download Admit Card  Link 3rd

Click here TO Download Admit Card  Link 2nd


Click here TO Donload Admit Card  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें