SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) - 2021





विज्ञप्ति संख्या : 01/2021 

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार "Rajasthan अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2021" के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर नोडल एजेंसी को चुना है । यह परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 (रविवार) को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से
ऑन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

1.  1. पात्रता : निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा (23) की उपधारा (1) के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना दिनांक 23, अगस्त 2010 (सपठित 29 जुलाई 2011) एवं समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं द्वारा संशोधित मापदण्डानुसार व माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने हेतु योग्यताएँ एवं न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निर्धारित है, जिसकी
विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाईट पर दिनांक 11.01.2021 से उपलब्ध रहेगी। 

2. ऑनलाइन आवेदन एवं REET-2021 परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नानुसार हैं: 



3. ऑन-लाईन आवेदन प्रक्रिया :- राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2021 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर ऑन-लाईन भरे जायेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक वेबसाइट पर ऑन-लाईन आवेदन पत्र भरें। ऑन-लाईन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे। ऑन-लाईन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नामपिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का स्तर (Level) एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक/ऑन-लाईन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। 


परीक्षा प्रक्रिया एवं आयोजन :

।. परीक्षा की दिनांक :- 25 अप्रैल, 2021 (रविवार) 
II. समय : प्रथम पारी परीक्षा : स्तर द्वितीय (कक्षा-6 से 8)- प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक
द्वितीय पारी परीक्षा : स्तर प्रथम (कक्षा-1 से 5)- अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 5.00 बजे तक 

नोट:- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम स्तर व द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को सम्बंधित परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। 

III. परीक्षा प्रवेश पत्र - REET कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस बाबत सूचना समाचार पत्रों एवं वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रवेश पत्र सम्बन्धी सूचना ई-मेल अथवा मोबाइल नम्बर पर संदेश (SMS) से भी भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र देबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है. इस हेतु आवेदन पत्र तथा चालान की प्रति सुरक्षित रखें। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। 

नोट:
1. ऑन-लाईन आवेदन पत्र हेतु शैक्षणिक अर्हता, पात्रता मापदण्ड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा संरचना, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम,
परीक्षा का स्वरूप, प्रक्रिया एवं आयोजन तथा अन्य शर्तों सहित विस्तृत दिशा निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 
2. ऑन-लाईन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से किये गए आवेदन पत्र स्वीकार एवं विचारणीय नहीं होंगे।
3.  इस परीक्षा के संबंध में अन्य अग्रेतर दिशा निर्देश वेबसाइट/समाचार पत्रों के माध्यम से समय-समय पर सूचित किए जाएंगे। 
4. परीक्षार्थी ऑन-लाईन आवेदन करते समय विषय चयन सहित सभी विवरण सावधानी पूर्वक एवं त्रुटि रहित भरें। 
5. ऑनलाइन भुगतान अथवा चालान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात भी यदि आवेदन पत्र का प्रिंट नहीं
निकलता है तो निर्धारित अवधि में वेबसाइट पर दिये गये दूरभाष/मोबाइल नम्बर पर संपर्क करें 

Click Here To Download Notice  PDF

Click Here To Go Official Website

OlD Paper Click Here







REET Exam

L-1/L-2

Question Paper

Answer Key

REET 2011

Level-1

Click Here

Click Here

Level-2

Click Here

Click Here

REET 2012

Level-1

Click Here

Click Here

Level-2

Click Here

Click Here

REET 2015

Level-1

Click Here

Click Here

Level-2

Click Here

Click Here

REET 2017

Level-1

Click Here

Click Here

Level-2

Click Here

Click Here

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें