SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

 7 December 2020 Current Affairs 


7 December 2020 current affairs



सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं।



सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, UPSC, RPSC, SSC, Railway, IBPS PO, क्लर्क,



 SBI, RRB, LIC और अन्य बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी करंट अफेयर्स 2020


Q.1 चंद्रमा की सतह पर अपना झंडा लगाने वाला दूसरा राष्ट्र कौन बना है ?

Ans     चीन

 

Q.2  किसे एशियन ऑफ़ द इयरके रूप में नामित किया गया है?             

Ans   अदार पूनावाला



Q.3 02 करोड़ से अधिक COVID परीक्षण करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

Ans     उत्तर प्रदेश



Q.4 किस राज्य सरकार ने रायमोना राष्ट्रीय उद्यान को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ? 

Ans     असम



Q.5 किस अंतरिक्ष एजेंसी के इंजीनियर केट रूबिंस ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की फसल उगाई है ?

Ans     NASA



Q.6 वायु प्रदूषण के कारण विश्व की पहली मृत्युकहाँ दर्ज की गयी है ?

Ans     ब्रिटेन


 

Q.7 किस राज्य के दांदूपुर रेलवे स्टेशनका नाम बदलकर माँ बाराही देवी धाम कर दिया गया है ?             

Ans    उत्तर प्रदेश


 

Q.8 किस देश के क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है ?

Ans     न्यूजीलैंड

 

 

Q.9  किस राज्य में कान्हलगाँवको एक वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित किया गया है ?             

Ans    महाराष्ट्र

 

 

Q.10  किस देश ने दास श्रम का हवाला देते हुए चीन से कपास के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है ?

Ans   अमेरिका


 

Q.11 ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडियाके मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans    राधाकृष्णन नायर



Q.12 भारतीय सेना का उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

Ans    परमजीत सिंह

 

जय हिन्द साथियो 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें