7 December 2020 Current Affairs
Q.1 चंद्रमा की सतह पर अपना झंडा लगाने वाला दूसरा
राष्ट्र कौन बना है ?
Ans चीन
Q.2 किसे ‘एशियन ऑफ़ द इयर’ के रूप में नामित किया गया है?
Ans अदार
पूनावाला
Q.3 02 करोड़ से अधिक COVID परीक्षण
करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans उत्तर
प्रदेश
Q.4 किस राज्य सरकार ने रायमोना राष्ट्रीय उद्यान को
मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ?
Ans असम
Q.5 किस
अंतरिक्ष एजेंसी के इंजीनियर केट रूबिंस ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मूली की
फसल उगाई है ?
Ans NASA
Q.6 वायु प्रदूषण के कारण ‘विश्व की पहली मृत्यु’ कहाँ दर्ज की गयी है ?
Ans ब्रिटेन
Q.7 किस राज्य के ‘दांदूपुर
रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर माँ बाराही देवी धाम कर दिया
गया है ?
Ans उत्तर
प्रदेश
Q.8 किस देश के क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने
सेवानिवृत्ति की घोषणा की है ?
Ans न्यूजीलैंड
Q.9 किस
राज्य में ‘कान्हलगाँव’ को एक
वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित किया गया है ?
Ans महाराष्ट्र
Q.10 किस
देश ने दास श्रम का हवाला देते हुए चीन से कपास के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans अमेरिका
Q.11 ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans राधाकृष्णन
नायर
Q.12 भारतीय सेना का उप प्रमुख किसे नियुक्त किया
गया है ?
Ans परमजीत
सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें