SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

रविवार, 6 दिसंबर 2020

 

5,6 December 2020 Daily Current Affairs Quiz



सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं।


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, UPSC, RPSC, SSC, Railway, IBPS PO, क्लर्क,


 SBI, RRB, LIC और अन्य बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी करंट अफेयर्स 2020




Q.1 विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) कब मनाया जाता है?


Answer:  5 दिसंबर


– इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को मिट्टी और उर्वरा के प्रति जागरूक करना है।

– यह दिवस संयुक्‍त राष्‍ट्र ने घोषित किया हुआ है।


Q.2  किस भारतीय अमेरिकी को TIME मैगजीन ने पहला ‘Kid of the Year 2020’ चुना ?


Answer:  गीतांजलि राव


Q.3  अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day) कब मनाया जाता है?


Answer:  5 दिसंबर



Q.4  CBI, ED और NIA के सभी कार्यालयों में अनिवार्य तौर पर CCTV कैमरे लगाने का निर्देश किसने जारी किया है?


Answer:  सुप्रीम कोर्ट


Q.5  ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 किसने जीता?


Answer:  रंजीत सिंह दिसाले


ग्‍लोबल टीचर्स अवार्ड

– ग्‍लोबल टीचर्स अवार्ड Varkey Foundation (वारके फाउंडेशन) जारी करता है।

– यह ग्‍लोबल चैरिटेबल फाउंडेशन है। मुख्‍यालय लंदन (UK) में है।

– यूनेस्‍को, यूनिसेफ, क्लिंटन ग्‍लोबल इनिशिएटव इसका पार्टनर है।



Q.6  RBI ने वित्‍त वर्ष 2020-21 की 5वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Bi-monthly monetary policy review) में देश की जीडीपी का सालाना अनुमान कितना जताया है?


Answer:  -7.5 प्रतिशत



Q.7  किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का निधन 2 दिसंबर 2020 को हो गया?

Answer:  पाकिस्‍तान



Q.8  वर्ष 2020-21 के लिए फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ) का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया?

Answer:  उदय शंकर



Q.9  भारत और USA ने कितने वर्षों के लिए बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) सहयोग के लिए सहमति पत्र (MoU) पर सिग्‍नेचर किए हैं?

Answer: 10 वर्ष



Q.10  किस राज्‍य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी?

Answer: महाराष्ट्र

महाराष्‍ट्र

– सीएम : उद्धव ठाकरे

– गवर्नर : भगत सिंह कोश्‍यारी



Q.11  महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन 3 दिसंबर 2020 को हो गया, वह किस कंपनी के संस्‍थापक थे?



Answer:  एमडीएच


– महाशय धर्मपाल जी ने अपनी कंपनी के जरिए भारतीय मसालों की पहचान पूरी दुनिया में दिलाई थी।

– गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था।

– 1947 में देश विभाजन के बाद वह भारत आ गए।

– वह 98 साल के थे, कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ।

– व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वर्ष 2019 में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा था।

– वह अपनी कंपनी के CEO थे।

– गुलाटी अपने मसालों का विज्ञापन खुद ही करते थे।

– वह 20 स्कूल और 1 हॉस्पिटल भी चला रहे थे।


Q. 12 तीन फेज के ट्रायल के बाद कोविड-19 वैक्‍सीन के उपयोग को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन है?


Answer:  यूनाइटेड किंगडम


Q.13  IB के पूर्व निदेशक दिनेश्‍वर शर्मा का निधन 4 दिसंबर 2020 को हो गया, अंतिम समय वह किस केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक थे?



Answer:  लक्षद्वीप


Q.14  भारत ने गणतंत्र दिवस 2021 समारोह के चीफ गेस्‍ट के लिए किस देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया?



Answer:  यूनाइटेड किंगडम


Q.15  ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स’ (बाफ्टा) ने ‘ब्रेकथ्रू इनिशिएटिव’ का इंडिया एंबेसडर किसे बनाया?


Answer:  ए. आर. रहमान



1 टिप्पणी: