SSC CGL Mains Free Mock Test SSC , Bank Railway Click Here
Updates:
Loading...

सोमवार, 23 नवंबर 2020


 

23 November  Daily Current Affairs Quiz

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न पढ़ सकते हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं, UPSC, RPSC, SSC, Railway, IBPS PO, क्लर्क,

 SBI, RRB, LIC और अन्य बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी करंट अफेयर्स 2020







Q1. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में किस देश के दौर पर जाने वाली है?
A.पाकिस्तान
B.ऑस्ट्रेलिया
C.अफगानिस्तान
D.बांग्लादेश
Ans:पाकिस्तान
Important Point:16 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाने वाली है. साल 2021 अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौर पर जाएगी और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दो मैच कराची में खेले जाएगें. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 14 अक्टूबर को और दूसरा टी-20 मैच 15 अक्टूबर को कराची में खेला जाएगा.

Q2. किस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है?
A.पाकिस्तान
B.भारत
C.संयुक्त राज्य
D.बांग्लादेश
Ans:पाकिस्तान
विवरण:पाकिस्तान के आतंकवाद - रोधी न्यायालय (एटीसी) ने 19 नवंबर, 2020 को जेयूडी चीफ और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंकी फंडिंग से जुड़े दो मामलों में दस साल की कैद की सजा सुनाई है. पाकिस्तान की इस आतंकवाद रोधी अदालत ने आतंकी कृत्यों के लिए वित्तीय मदद उपलबध कराने के दो मामलों में जेयूडी चीफ हाफिज सईद को इस साल फरवरी में 11 साल कैद की सजा सुनाई थी. इस समय वह लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है.

Q3. 15 वें G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
A.रूस
B.जापान
C.चीन
D.सऊदी अरब
Ans:सऊदी अरब
विवरण:15 वें जी -20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है । इस सम्मेलन में कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों , भविष्य की स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर चर्चा की गई है

Q4. " The Commonwealth of Cricket " नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
A.रस्किन बॉन्ड
B.रामचन्द्र गुहा
C.सुद्धा मूर्ति
D.डगलस स्टुअर्ट
Ans:रामचन्द्र गुहा
विवरण:Non

Q5. किस राज्य ने “ YSR चेयुथा योजना ” के तहत पशुओं का वितरण किया गया है ?
A.आंध्र प्रदेश
B.गुजरात
C.उत्तराखंड
D.उत्तर प्रदेश
Ans:आंध्र प्रदेश
विवरण:non

Q6. किन दो देशों की साझेदारियों को 2019 का “ OECD म्युचूअल एग्रीमेंट पुरस्कार मिला है ?
A.भारत और चीन
B.भारत और पाकिस्तान
C.भारत और जापान
D.भारत और रूस
Ans:भारत और जापान
विवरण:OECD- Economic Co - operation and Development यह पुरस्कार भारत में व्यापार करने वाली जापानी कंपनियों के लिए कर निश्चितता और प्रभावकारी विवाद समाधान तंत्र प्रदान करने के लिए दिया गया है ।

Q7. भारत का कौन सा एयरपोर्ट एशिया में सबसे कम “ कार्बन उत्सर्जन " करने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है ?
A.राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , भोपाल
B.पराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , हैदराबाद
C.IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली
D. बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली
विवरण:Full Form Of IGI एयरपोर्ट- Indira Gandhi International Airport

Q8. मछली पालन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार 2020 से किस राज्य को सम्मानित किया गया है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.असम
C.उड़ीसा
D.मध्य प्रदेश
Ans:चित्रा बनर्जी
विवरण:राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड ने तीन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ राज्यों को चुना है समुद्र के किनारे के राज्यों में उड़ीसा , पहाड़ी व उत्तर पूर्व के राज्यों में असम और मैदानी राज्यों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट चुना गया है।

Q9. “ डॉखावला अलरोमेथी ” 3 दिन में 7 महाद्वीपों की यात्रा करने वाली विश्व की पहली महिला बन गई है ये किस देश की रहने वाली है ?
A.जापान
B.संयुक्त अरब अमीरात
C.अमेरिका
D.बेलारूस
Ans:संयुक्त अरब अमीरात
विवरण:डॉखावला अलरोमेथी ने 3 दिन , 14 घंटे , 46 मिनट और 48 सेकंड में 7 महाद्वीपों की यात्रा कर के विश्व की पहली महिला बन गई है ।

Q10. 2020 का गोल्डन बॉय अवार्ड " किसने जीता है ?
A.राफेल नडाल
B.एर्लिंग हॉलैंड
C.विराट कोहली
D.लियोनेल मेसी
Ans:एर्लिंग हॉलैंड
विवरण:एर्लिंग हॉलैंड नॉर्वे देश के फुटबॉलर है . एर्लिंग हॉलैंड को ये पुरुस्कार 2019-20 में 44 गोल करने के लिए प्रदान किया गया है । ये पुरुस्कार इटालियन न्यूज़पेपर “ Tuttosport " ने प्रदान किया है। अगर आप Daily Current Affair PDF download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram channel @CETExam Study को join कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें