July 2020 One Liner Monthly Current Affairs
Q.1 किस राज्य के आईटी विभाग
कैम स्कैनर का विकल्प सेल्फ स्कैन एप बनाया है?
पश्चिम बंगाल
Q.2 किस देश ने विश्व
स्वास्थ्य संगठन से अलग होने के लिए नोटिस जारी किया है?
अमेरीका
Q.3 भारत का अपना स्वदेशी
सोशल मीडिया एप Elyments कब लॉन्च किया
गया?
5 जुलाई
Q.4 भारतीय रेलवे ने किस वर्ष
तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य तय किया है?
2030
Q. 5 किसे संयुक्त राष्ट्र और
इंटरनैशनल कन्फेडरेशन ऑफ एनजीओ (iCONGO) के करमवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
सुनील वाईडीवी एसएस –
Q.6 विश्व चॉकलेट दिवस कब
मनाया जाता है?
7 जुलाई को
Q.7 ऑस्ट्रिया फॉर्मूला वन
रेस के विजेता हैं-
वाल्टेरी बोटास
Q.8 भारत की सहायता से नेपाल
में बने संस्कृत विद्यालय का नाम क्या है??
श्री सप्तमयी गुरुकुल संस्कृत विद्यालय
Q.9 100 % घरों में गैस
कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य है?
हिमाचल प्रदेश
Q.10 एशिया का सबसे बड़ा सौर
ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में
Q11 दुनिया का सबसे बड़ा
कोविड-19 अस्पताल भारत में कहां
बनाया गया है?
दिल्ली में
Q.12 राजस्थान में किसे नया
मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
राजीव स्वरूप
Q.13 केरल राज्य ने ड्रीम केरल
प्रोजेक्ट किनके लिए घोषित किया है?
विदेशों से आने
वाले केरल वासियों के लिए
Q.14 देश के पहले ड्रग
डिस्कवरी कार्यक्रम को क्या नाम दिया गया है?
हैकाथॉन
Q.15 किस बैंक ने किसानों के
लिए 'ई-किसान धन'
ऐप लॉन्च किया है? HDFC Bank
Q.16 नेशनल सी.ए. दिवस कब
मनाया जाता है?
1 जुलाई
Q.17 देश का पहला प्लाज्मा
बैंक किस राज्य में शुरू हुआ है?
दिल्ली
Q.18 भारत किस साल में पहला
मानव सहित यान अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है?
वर्ष 2022 में
Q.19 किस राज्य ने हाल ही में
छात्रों के लिए एकटू खेलो, एकटू पढ़ो योजना
शुरू की है?
त्रिपुरा
Q.20 बीसीसीआई के पहले सीईओ का
नाम, जिन्होंने पद से इस्तीफा
दे दिया?
राहुल जौहरी
Q.21 सीबीएसई ने छात्रों के
लिए मुफ्त प्रशिक्षण देने हेतु किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से साझेदारी की है?
फेसबुक
Q.22 किस बैंक ने लोन देने के
लिए लोन इन सैकण्ड्स सेवा लॉन्च की है?
यस बैंक
Q.23 ग्लोबल टाइगर डे कब मनाया
जाता है?
29 जुलाई
को
Q.24 किस आईआईटी ने कोविड-19 की जांच के लिए पोर्टेबल रैपिड डाइग्नोस्टिक
डिवाइस बनाया है?
IIT खड़गपुर
Q.25 भारत किस देश में अपना
कॉटन वेयरहाउस स्थापित करेगा?
वियतनाम में
Q.26 केन्द्र सरकार ने हाल ही
कितने और चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है?
47
Q.27 भारत ने बांग्लादेश को
हाल ही में कितने रेल इंजन सौंपे हैं?
10
Q.28 भारतीय रिजर्व बैंक ने
श्रीलंका को कितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा देने के लिए दस्तावेजों
पर हस्ताक्षर किए हैं?
40 करोड़
डॉलर
Q.29 CRPF का स्थापना दिवस
कब मनाया जाता है?
27 जुलाई
को
Q.30 DRDO ने किस बर्फीले
और पहाड़ी क्षेत्र में कोविड-19 की जांच की
सुविधा शुरू की है?
लेह-लद्दाख में
Q.31 भारत में आयकर दिवस कब
मनाया जाता है?
24 जुलाई
Q.32 किस संस्थान ने सोशल
डिस्टेंसिंग के लिए “Veli Band” डिवाइस विकसित
किया है?
IIM कोझिकोड
Q.33 किस भारतीय मूल की नर्स
को सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
कला नारायणसामी
Q.34 कारगिल विजय दिवस हर साल
कब मनाया जाता है?
26 जुलाई
Q.35 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के
चौथे सत्र की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
हरियाणा
Q.36 मणिपुर जलापूर्ति
परियोजना की आधारशिला 23 जुलाई 2020 को किसने रखी?
प्रधानमंत्री ने
Q.37 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
23 जुलाई
Q.38 कर्नाटक में कर्नाटक
डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के गठन को किसने मंजूरी दी है?
कर्नाटक के मंत्रिमण्डल ने
Q.39 चीन ने 23 जुलाई 2020 को किस ग्रह के लिए अपना रॉकेट लॉन्च किया है?
मंगल
Q.40 किसे राष्ट्रीय खनिज
विकास निगम (NMDC) का अध्यक्ष और प्रबंध
निदेशक नियुक्त किया गया है?
सुमित देब
Q.41 किस अभिनेता ने प्रवासी
रोजगार एप लॉन्च की है?
सोनू सूद
Q.42 संयुक्त राष्ट्र महासभा
पहली बार किस माध्यम से आयोजित होगी?
वर्चुअल माध्मम से
Q.43 ब्रिक्स सीसीआई की संचालन
समिति का मानद सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
साहिल सेठ
Q.44 किसे अंतर्राष्ट्रीय
रेलवे संघ का उपाध्यक्ष नामित किया गया है?
अरुण कुमार
Q.45 DRDO द्वारा भारतीय
सेना के लिए बनाए गए स्वदेशी ड्रोन का नाम है –
भारत
Q.46 विद्यार्थियों के मानसिक
स्वास्थ्य के लिए केन्द्रीय मावव संसाधन विकास मंत्रालय ने कौनसा अभियान लॉन्च
किया है?
मनोदर्पण अभियान
Q.47 देश का पहला Electric
Vehicle चार्जिंग प्लाजा किस शहर
में स्थापित किया गया है?
दिल्ली
Q.48 किसे राष्ट्रपति का निजी
सचिव नियुक्त किया गया है?
पी. प्रवीण सिद्धार्थ
Q.49 भारत में नया उपभोक्ता
अधिनियम कब से लागू हुआ है?
20 जुलाई
2020
Q.50 लालजी टंडन, जिनका 21 जुलाई 2020 को निधन हो गया,
वे किस राज्य के राज्यपाल थे?
मध्यप्रदेश
Q.51 कौनसा देश मंगल ग्रह के
लिए अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने वाला पहला अरब देश बना गया है?
यूएई
Q52 किस राज्य की सरकार ने
मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना लॉन्च की है?
दिल्ली
Q.53 भारत को 2021 में किस देश से पी-8 आई विमान प्राप्त होंगे?
अमेरीका
Q.54 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
परिषद ने किस टूर्नामेंट को इस साल स्थगित करने की घोषणा की है?
टी 20 वर्ल्ड कप
Q.55 किस राज्य सरकार ने
अनुसूचित जातियों के लिए रोजगार योजना “छतरी योजना” शुरू की है?
उत्तर प्रदेश
Q.56 विश्व शतरंज दिवस कब
मनाया जाता है?
20 जुलाई
Q.57 किसे बांग्लादेश में
भारतीय उच्चायुक्त निुयक्त किया गया है?
विक्रम दुरईस्वामी
Q.58 भारत में किस बीमारी का
पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार की गई है?
निमानिया
Q.59 एशियन डेवलपमेंट बैंक के
नए उपाध्यक्ष कौन होंगे?
अशोक लवासा
Q.60 देश का पहला
ट्रांस-शिपमेंट हब कहा विकसित किया जा रहा है?
कोच्चि पोर्ट
Q.61 भारत और यूरोपीय संघ के बीच 15वां शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ?
14 जलाई
को
Q.62 किसे ग्लोबल
ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड-2020 से सम्मानित
किया गया है?
सचिन अवस्थी
Q.63 World youth skills day कब मनाया जाता है?
15 जुलाई
को
Q.64 किस राज्य को एलीट्स
एक्सीलेंस अवार्डस 2020 से सम्मानित
किया गया है?
छत्तीसगढ़
Q.65 किसे BCCI का अंतरिम CEO बनाया गया है?
हेमांग अमीन
Q.66 किस भारतीय को वर्ष 2020 का वॉन कर्मन पुरस्कार दिया जाएगा?
के. शिवन
Q.67 कोरोना के खिलाफ किस
राज्य में रोको-टोको अभियान शुरू किया गया है?
मध्यप्रदेश
Q.68 विश्व जनसंख्या दिवस कब
मनाया जाता है?
11 जुलाई
Q.69 हॉकी इंडिया के नए
कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने हैं?
ज्ञानेन्द्रो निगोमबाम
Q.70 भारत ने अमेरीकी कम्पनी
बोइंग से कितने सैन्य हेलीकॉप्टर की खरीद की है?
37
Q.71 केन्द्र सरकार ने हाल ही
कुशल कामगारों के लिए कौनसा पोर्टल लान्च किया है?
असीम
Q.72 फ्रांस का नया
प्रधानमंत्री किसे चुना गया है?
जीन कास्टेक्स
Q.73 देश का पहला वर्चुअल
इनक्युबेशन प्रोग्राम किसने लॉन्च किया है?
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने
Q.74 हाल ही में किस देश ने जरकॉन मिसाइल का सफलता पूर्वक
परीक्षण किया है?
रूस
Q.75 हाल ही में किसने ‘टाइगर सेन्सस रिपोर्ट’ जारी की है?
प्रकाश जावडेकर
Q.76 हाल ही में किस मंत्रालय ने नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क का
शुभारम्भ किया है?
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
Q.77 हाल ही में प्रीमियर लीग्स गोल्डन बूट फुटबॉल अवार्ड किसने
जीता है?
जेमी वर्डी
Q.78 हाल ही में किस शहर के चौराहे का नाम लालजी टंडन के नाम पर
रखा गया है ?
लखनऊ
Q.79 हाल ही में किस मंत्रालय का नाम बदला गया है?
MHRD
Q.80 हाल ही में सीवर मैन होल की सफाई के लिए BANDICOOT नामक रोबोट कहाँ तैनात किया गया है ?
गुवाहाटी
Q.81 हाल ही में Paytm Money के नए CEO कौन बने हैं?
वरुण श्रीधर
Q.82 हाल ही में किसकी अध्यक्षता में ‘भारत में रुकें और भारत में
पढ़ें’ समिति की स्थापना की गयी है?
डी पी सिंह
Q.83 हाल ही मेंकिस राज्य सरकार ने‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’शुरू करने की घोषणा की है?
मध्य प्रदेश
Q.84 हाल ही में किस देश की संसद में सोशल मीडिया को नियंत्रित
करने वाल क़ानून पारित किया गया है?
तुर्की
Q.85 हाल ही में किसने मेडिकल बेड आइसोलेशन सिस्टम ‘आश्रय’ विकसित किया है?
पुणे विश्वविद्यालय
Q.86 हाल ही में परवेज खान का निधन हुआ है वे कौन थे?
एक्शन डायरेक्टर
Q.87 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पहली हैलीकॉप्टर
सेवा का शुभारम्भ किया है ?
उत्तराखंड
Q.88 हाल ही में किस देश ने ‘ऑपरेशन लीजेंड’ लांच किया है ?
अमेरिका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें